डीएनए हिंदी: लालच अगर मन में आ जाए तो इंसानियत का साथ छूट जाता है. ऐसा इंसान अपने-आप में इतना खो जाता है कि मतलब के लिए कुछ भी कर सकता है. ऐसा एक मामला यूके में सामने आया जहां बिल्ली की एक प्रजाति को बेचने के लिए दो बिल्लियों से इतने बच्चे पैदा करवाए कि वे मौत के मुंह तक पहुंच गईं.

बिल्लियों की यह प्रजाति बिना बाल वाली होती है. इसे बिल्लियों की सबसे महंगी नस्ल माना जाता है. लंबे समय से मालिक से शोषण झेल रही इन स्फिंक्स बिल्लियों को यूके के लंकाशायर की कैट सैंक्चुअरी वर्कर्स ने उनके मालिकों के चंगुल से छुड़ाया. इन बिल्लियों के मालिक पैसे कमाने के लिए उन्हें जबरदस्ती ब्रीड करवाते थे.

यह भी पढ़ें: Cancer Patient ने कीमोथेरेपी के वक्त दिया जॉब इंटरव्यू, सोच देख लाखों हुए इंस्पायर

बच्चे पैदा करते-करते दोनों मौत के मुंह तक पहुंच गए. इन्हें ब्रीडिंग मशीन की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. 70 बच्चे पैदा करवाकर इनके मालिक ने करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए कमा लिए थे. अब इन बिल्लियों को उनसे छुड़ा लिया गया है और इनके लिए आने घर की तलाश की जा रही है.

लाखों में बेचती थी एक बच्चा

रेस्क्यू टीम के मुताबिक 11 साल की कीको से अभी तक 70 बच्चे पैदा करवाए गए. हर बच्चे को करीब दो लाख में बेचा जाता था. कीको को उसके ही 9 साल के बेटे निम के साथ ब्रीड करवाया जाता था. दोनों को पिछले हफ्ते रेस्क्यू कर ब्लैकपूल में भेजा गया. यहां दोनों को मेडिकल हेल्प दी गई. दोनों को ही फेलिन कालीकीवायरस से ग्रस्त पाया गया. इस वायरस की चपेट में आने की वजह से दोनों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. साथ ही उनके मसूड़ों में भी इन्फेक्शन था.

बुरी हालत में मिली थी कीको
 
70 बच्चे पैदा करने की वजह से कीको के पेट की स्किन काफी लूज हो गई को उसके पीठ तक फोल्ड किया जा सकता था. वहीं निम के मुंह में काफी ज्यादा इन्फेक्शन था जिस वजह से उसके पुरे दांत निकालने पड़ गए. इतना ही नहीं उनके किडनी में भी इन्फेक्शन पाया गया. दोनों के ही इलाज में करीब दो लाख का खर्च आया. रेस्क्यू टीम उनकी हालत देख हैरान थी. अब उन्हें अपने लिए नए घर की तलाश है ताकि आगे का समय वह सुकून से रह सकें.

यह भी पढ़ें: पिता ने 6 साल के बेटे के साथ साइन किया एग्रीमेंट, बिना रोए अगर किए ये सभी काम तो मिलेंगे 100 रुपये

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
cat was forced to give birth to 70 kittens rescued in bad condition
Short Title
70 बच्चे पैदा करते-करते मौत के मुंह में पहुंची बिल्ली, मालिक बना करोड़पति
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cat gave birth to 70 kittens
Date updated
Date published
Home Title

70 बच्चे पैदा करते-करते मौत के मुंह में पहुंची बिल्ली, मालिक बना करोड़पति