डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें तो बड़ी ही फनी और मजेदार होती हैं लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं जिनमें छिपे रहस्य सुलझाते-सुलझाते दिमाग के धागे खुल जाते हैं. इस तरह की तस्वीरें और एक्सरसाइज दिमाग के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं. कई बार पहेली या सवाल इतना जटिल हो जाता है कि अच्छे-अच्छे बुद्धिमान लोगों के लिए भी हल करना मुश्किल हो जाता है. फिलहाल एक ऐसी ही तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आपको दिमाग को झन्नाकर रख देना वाला न्यूमेरिक पैटर्न नजर आएगा.  बस इसी उलझे हुए न्यूमेरिक पैटर्न को आपको डिकोड करना है. 

वायरल तस्वीर को @purpzsaur नाम के TikTok यूजर द्वारा शेयर किया गया है. लोगों को इस पैटर्न में से कुल 10 नंबर ढूंढकर निकालने हैं. बता दें कि एक ही तस्वीर में 10 नंबर ढूंढना आसान बात नहीं है. इसके लिए आपको दिमाग के घोड़े तेजी से दौड़ने पड़ेंगे. लोग बड़े आराम से तस्वीर में छिपे 6,8 और 4 नंबर तो ढूंढकर निकाल दे रहे हैं लेकिन बाकि के अक्षरों को ढूंढने में अच्छे-अच्छे लोगों का दिमाग चकरा गया है. 

यहां देखें तस्वीर-

Optical Illusion

बता दें कि इस वक्त वायरल हो रहा यह चैलेंज इतना आसान नहीं है. तस्वीर में छिपी पहेली को लेकर लोगों का कहना है कि  उन्हें 1 से 9 तक नंबर मिल गए लेकिन इसमें 5 नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं, कुछ स्मार्ट लोगों का कहना है कि उन्हें 10 के 10 नंबर मिल गए हैं लेकिन इन 10 नंबरों में 5 नंबर शामिल नहीं है. यूजर्स का कहना है कि ये 10 नंबर 1,2,3,4,6,7,8,0 और 00 यानी इनफिनिटी हैं. वैसे आपको तस्वीर में कितने नंबर दिखाई दिए?

यह भी पढ़ें- Breaking News: पटना की कोर्ट में ब्लास्ट, एक पुलिसकर्मी घायल

'अमित शाह मान लेते बात तो...' उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर लगाए बड़े आरोप

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.


 

Url Title
can you find 10 numbers in this optical illusion image 99 percent people failed
Short Title
तस्वीर में ढूंढकर निकालने हैं 10 नंबर, तेज है दिमाग तो करके दिखाइए
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑप्टिकल इल्यूजन
Date updated
Date published
Home Title

Optical Illusion: तस्वीर में ढूंढकर निकालने हैं 10 नंबर, तेज है दिमाग तो करके दिखाइए