डीएनए हिंदी: शादी का दिन ऐसा होता है, जब दूल्हा दुल्हन सात जनम तक साथ रहने का वादा करते हैं. ये दिन इन दोनों के लिए ही सबसे ज्यादा यादगार माना जाता है लेकिन तब क्या हो जब अचानक दूल्हा दुल्हन शादी की रात जयमाल के वक्त ही स्टेज पर लड़ने लगें. लड़ाई के ऐसे मौके बहुत ही कम आते हैं लेकिन एक वायरल वीडियो में दूल्हा दुल्हन की लड़ाई का जो वीडियो वायरल हुआ है वह हैरान करने वाला है. दोनों एक दूसरे पर मारपीट करने के लिए टूट पड़े हैं.
दरअसल, WWE में पहलवानों की कुश्ती के कई वीडियो देखे होंगे लेकिन कभी दूल्हा दुल्हन को शादी वाले दिन लड़ते हुए नहीं देखा होगा लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस में दूल्हा और दुल्हन दोनों स्टेज पर ही एक दूसरे से हाथापाई करने लगते हैं.
Kalesh B/w Husband and Wife in marriage ceremony pic.twitter.com/bjypxtJzjt
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 13, 2022
VIRAL: जब पुलिस वाले ने पकड़ी खुद से चलने वाली कार, देखें फिर वीडियो में आगे क्या हुआ
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh मीम पेज से एक वीडियो शयर किया गया है. इसमें एक दूल्हा-दुल्हन के बीच WWE की ही तरह मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इन झगड़ा कर रहे दूल्हा दुल्हन को देखकर लग रहा है जैसे दोनों एक दूसरे की जान ही ले लेंगे. लोग इन्हें रोकने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन ये दोनों रुकने को तैयार नहीं है.
जनसुनवाई में पहुंचा किसान, कर दी ऐसी मांग, जिला कलेक्टर भी रह गए दंग
कैसे हो गई दूल्हा दुल्हन की लड़ाई
वीडियो में शादी के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन नजर आ रहे हैं. दूल्हा, दुल्हन की मर्जी के बिना उसे कुछ खिलाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. दुल्हन उसे दूर हटाती है और फिर एक थप्पड़ जड़ देती है. इसके बाद दूल्हा भी शांत नहीं रहता और वो भी लड़की को पीट देता है और फिर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. आपको बता दें कि ये एक वायरल वीडियो है. इसको लेकर लोग वीडियो पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जयमाला के स्टेज पर ही WWE फाइट जैसे भिड़ गए दूल्हा दुल्हन, वायरल वीडियो देख छूट जाएगी हंसी