डीएनए हिंदी: शादी की खुशी में कुछ लोग खूब नाचते हैं, कुछ पानी की तरह पैसा बहाते हैं तो वहीं कुछ और अतरंगी काम कर बैठते हैं. बिहार के खगड़िया की एक दुल्हन ने तो जो किया हद ही कर दी. अब इस दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि दुल्हन शादी के दिन स्टेज पर खड़ी होकर हर्ष फायरिंग की. इस फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं.जैसा कि हम वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से नई नवेली दुल्हन के हाथ में बंदूक को थमाया जाता है और फिर उससे फायरिंग करने के लिए कहा जाता है.
दुल्हन की दनादन फायरिंग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन स्टेज पर खड़ी हुई होती है और किसी ने आकर उसके हाथ में बंदूक थमाई और फिर फायरिंग करने के लिए कहा. स्टेज पर खड़ी दुल्हन के पीछे एक शख्स आता है और उसके हाथों से ही फायरिंग कराई जाती है. फायरिंग के वक्त गोली की आवाज साफ-साफ सुनी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: VIRAL: मछली पकड़ने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया, पागलपंती से भरा वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक, खगड़िया के भरतखंड के रहने वाले आसिफ राजा की शादी 5 मई को नवगछिया के बलहा में हुई थी. उसके बाद रिसेप्शन की पार्टी 10 मई को खगड़िया के भरतखंड में आयोजित की गई. अब सवाल यह उठता है कि लोगों को कानून का डर क्यों नहीं है. अगर इस दौरान थोड़ी सी चूक हो जाए तो किसी की भी जान जा सकती है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, इसके बावजूद लोग कानून से खिलवाड़ करते आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Shocking! शादी करते ही दूल्हा-दुल्हन ने खुद को लगा ली आग, हैरान कर देगा यह वीडियो
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

Bihar Viral Video: स्टेज पर चढ़ते ही दुल्हन ने की फायरिंग, देखते रह गए बाराती