Dhanbad Viral Video: प्यार में लोग अजब-अजब कारनामे करते रहते हैं. ऐसा ही एक कारनामा महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) के दिन झारखंड के धनबाद में भी देखने को मिला, जिसका वीडियो वायरल होने पर लोग साल 2006 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'विवाह' को याद करते हुए दिखाई दिए. दरअसल प्रेमिक अपने प्रेमी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही दुल्हन बनकर वहां पहुंच गई और फिर वहीं पर प्रेमी से अपनी मांग में सिंदूर भरवाकर उसे जीवनसाथी घोषित कर दिया. अस्पताल के बेड पर महाशिवरात्रि के दिन हुई यह अनूठी शादी हर तरफ चर्चा का कारण बन गई है.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) का है. इस वीडियो में अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में कुमारधुबी निवासी युवक आलोक वर्मा और उनकी प्रेमिका नेहा गुप्ता दिख रहे हैं. अस्पताल में भर्ती आलोक वर्मा ने मेडिकल बेड पर ही अपनी प्रेमिका नेहा गुप्ता की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें अपनी पत्नी बना लिया. दरअसल आलोक और नेहा पिछले दो साल से आपस में प्यार करते हैं, लेकिन नेहा के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. शादी नहीं हो पाने के चलते दो दिन पहले आलोक वर्मा ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में SNMMCH में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल के बेड को बनाया मंडप..!
— Vipul Yadav (@vipul_vns) February 27, 2025
झारखंड के धनबाद से एक अजीब मामला सामने आया अस्पताल का बेड शादी का मंडप बन गया
अस्पताल में इलाज के दौरान ही प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली।
वार्ड के अन्य मरीज़ इस शादी के गवाह बनें.! pic.twitter.com/Lf13cA3IlQ
मौका मिलते ही अस्पताल पहुंची प्रेमिका और फिर हुई शादी
आलोक के सुसाइड अटेंप्ट की खबर नेहा को मिली तो वह किसी तरह घरवालों से छिपकर महाशिवरात्रि (26 फरवरी) के दिन अस्पताल पहुंच गई. वहां आलोक ने अस्पताल के बेड पर बैठे-बैठे ही नेहा की मांग में सिंदूर भरकर शादी की रस्म को पूरा किया, जिसके गवाह मेडिसिन वार्ड में भर्ती सारे मरीज और उनके तीमारदारों के साथ ही अस्पताल स्टाफ भी बन गए. दोनों ने इन सभी गवाहों की मौजूदगी में भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे को पति-पत्नी घोषित कर दिया.
अस्पताल में ही हुई यह भी अनूठी शादी
महाशिवरात्रि के ही दिन बिहार के मुजफ्फरपुर में भी अस्पताल परिसर में ही शादी करने का मामला सामने आया है. दरअसल अस्पताल में बेहद बीमार हालत में भर्ती दादी ने अपने पोते की शादी देखने की अंतिम इच्छा जताई. दादी की यह अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उनका पोता अभिषेक उस लड़की को साथ लेकर अस्पताल पहुंचा, जिसके साथ उसकी शादी तय थी. दोनों ने दादी के सामने अस्पताल के शिव मंदिर में शादी रचाई. दादी ने पोते और उसकी पत्नी को आशीर्वाद दिया. इसके दो घंटे बाद ही दादी का निधन हो गया. यह शादी भी हर तरफ चर्चा में है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dhanbad में अस्पताल के बेड पर ही प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरता प्रेमी. (फोटो- Video Grab)
जब 'विवाह' के लिए 'शाहिद कपूर' बन गई दुल्हन, महाशिवरात्रि पर हुई इस शादी की क्यों हो रही चर्चा? देखें Video