डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) जलते अंगारों पर 10 मीटर तक नंगे पांव चले हैं. ओडिशा के पुरी जिले में चल रही झामू यात्रा के दौरान अंगारों पर चलने की परंपरा रही है. उन्होंने नंगे पांव ही यह कठिन परीक्षा पार कर ली.
संबित पारत्रा ने ट्वीट किया, 'शक्ति पूजा हमारी सनातन संस्कृति एवं परंपरा का अहम हिस्सा है. पुरी जिले के समंग पंचायत के रेबती रमण गांव में आयोजित यह दण्ड और झामू यात्रा इसी प्राचीन परंपरा का प्रतीक है.'
संबित पात्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनके आसपास सैकड़ों लोग खड़े नजर आ रहे हैं. कई पुजारी और मुख्य पुजारी भी इस परंपरा को देखने के लिए नजर आ रहे हैं. संबित पात्रा की शक्ति पूजा की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Coronavirus: कोविड के लगातार बढ़ रहे केस, टेस्टिंग-कोविड प्रोटोकॉल पर जोर, कैसे काबू में आएगा कोरोना? यहां जानिए
क्यों नंगे पैर आग पर चले संबित पात्रा?
संबित पात्रा ने कहा कि उन्होंने लोगों के कल्याण और क्षेत्र में शांति के लिए आग पर चलने का फैसला किया है. उनका कहना है कि जनकल्याण की वजह से उन्होंने इस विधि से शक्ति पूजा की है.
शक्ति पूजा हमारी सनातन संस्कृति एवं परंपरा का अहम हिस्सा है, पुरी जिले के समंग पंचायत के रेबती रमण गांव में आयोजित यह दण्ड और झामू यात्रा इसी प्राचीन परंपरा का प्रतीक है।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 11, 2023
इस तीर्थयात्रा में अग्नि पर चलकर मां की पूजा-अर्चना एवं आशीर्वाद प्राप्त कर, खुद को धन्य अनुभव कर रहा हूँ।… pic.twitter.com/oTciqW61Gj
इसे भी पढ़ें- Bathinda के मिलिट्री स्टेशन में क्यों हुई फायरिंग, कैसे गई 4 जवानों की जान, अब तक क्या कुछ हुआ? 8 पॉइंट्स में जानिए
क्या है झामू यात्रा?
स्थानीय परंपरा के मुताबिक झामू यात्रा एक तपस्या है. भक्त अपनी इच्छाओं की पूर्ति और देवी मां को प्रसन्न करने के लिए आग पर भी चलते हैं. स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर इस यात्रा में हिस्सा लेते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंगारों पर 10 मीटर नंगे पांव दौड़े संबित पात्रा, VIDEO वायरल, जानिए क्यों किया ऐसा