डीएनए हिंदी: कोई अपना साथ छोड़ दे तो क्या हाल हो जाता है. इस दर्द के लिए कोई शब्द नहीं यह दर्द इंसान हो या जानवर सभी के लिए एक सा ही होता है. यही दर्द दिखाता एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पक्षी अपने साथी पक्षी की मौत पर दुखी होता और उसे जगाने की कोशिश करना नजर आ रहा है.

वायरल हो रहा है इमोशनल वीडियो

आप सोशल मीडिया पर जानवरों और पक्षियों के फनी वीडियो तो अक्सर ही देखते होंगे लेकिन आज यह इमोशनल वीडियो देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी. वीडियो में आप देखेंगे कि वह शांत पड़े अपने साथी के इर्द-गिर्द घूमता है. उसे आवाज लगाता है. वह उसे उठाने की हर कोशिश करता है लेकिन जब उसे समझ आता है कि वह इस दुनिया में नहीं रहा तो चुपचाप किनारे हो जाता है.

यह भी पढ़ें: 70 बच्चे पैदा करते-करते मौत के मुंह में पहुंची बिल्ली, मालिक बना करोड़पति

ग्रे कॉकैटू का जीवन भर का साथ

आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ऑस्ट्रेलियाई गलाह, जिसे गुलाबी और ग्रे कॉकैटू के नाम से भी जाना जाता है, जीवन भर साथ निभाते हैं. साथी की मौत से दुखी साथी...अंत में विदाई (0.45 सेकेंड) लोगों का दिल तोड़ देगी.

यह भी पढ़ें: संसद में बैठकर Porn Film देख रहे थे सांसद, हुआ खुलासा तो...

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि बीच सड़क पर एक पक्षी मरा पड़ा है. वहीं पास में एक दूसरा पक्षी भी जो परेशान होकर इधर-उधर घूम रहा है. वह लेटे हुए पक्षी के पास आता है और उसको किस करने लगता है. जिसे देखकर आप भी समझ जाएंगे की दोनों के बीच कितना प्यार होगा. यह वीडियो देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
bird emotional on death of partner emotional video will make you cry
Short Title
पार्टनर की मौत पर उदास हो गया दूसरा पक्षी, आवाज दी...गले लगाकर की जगाने की कोशिश
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bird Emotional video
Date updated
Date published
Home Title

Emotional Video: पार्टनर की मौत पर उदास हो गया दूसरा पक्षी, आवाज दी...गले लगाकर की जगाने की कोशिश