Bihar Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. इस बार पटना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सलामी के दौरान उनके ताली बजाने का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा खड़ा कर दिया है. राजद, कांग्रेस और जनसुराज पार्टी ने मुख्यमंत्री की इस हरकत को लेकर उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठा दिया है. आम जनता में भी इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसकी चर्चा हो रही है.

सलामी के दौरान बजाई ताली
पटना में गुरुवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सलामी दी जा रही थी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव और विपक्षी नेता भी शामिल थे. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंच पर सावधान की मुद्रा में खड़े होकर मुख्यमंत्री व अन्य नेता परेड की सलामी ले रहे हैं. सलामी से पहले 2 मिनट का मौन रखा जाना था. इसी दौरान अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताली बजाने लगते हैं. 

विधानसभा अध्यक्ष ने टोककर रोका
यह देखकर उनके बराबर में खड़े विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सकते में आ गए. यादव ने तत्काल इशारा कर मुख्यमंत्री को टोका, जिससे उन्होंने ताली बजानी बंद कर दी. तब तक यह घटना कैमरे में कैद हो चुकी थी, जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया है. हालांकि DNA HINDI इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहा है.

विपक्षी दलों ने उठाया है सवाल
नीतीश की इस अजीबोगरीब हरकत को विपक्षी दलों ने मुद्दा बना लिया है. जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर लिखा,'गांधी जी की श्रद्धांजलि सभा में नीतीश बजाने लगे ताली, क्या मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक है?' राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भी नीतीश कुमार का दिमाग खराब हो जाने की बात मीडिया से कही है. इससे पहले जनवरी की शुरुआत में भी नीतीश का महिलाओं के जन्म को लेकर विवादित सवाल पूछने का वीडियो वायरल हो गया था, जिसे राजद नेता तेजस्वी यादव ने शेयर किया था. नवंबर में दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता आरके सिन्हा के सार्वजनिक रूप से पैर छू लिए थे. पटना में ही एक कार्यक्रम के दौरान एक अधिकारी से नाराज होने पर नीतीश उनके पैर छूने के लिए पीछे दौड़ पड़े थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bihar Viral Video CM nitish kumar started clapping while mahatma gandhi death anniversary in patna Nitish kumar video goes viral Read Patna News
Short Title
बापू की पुण्यतिथि पर दी जा रही थी सलामी, अचानक ताली बजाने लगे नीतीश, देखें Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nitish Kumar Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

बापू की पुण्यतिथि पर दी जा रही थी सलामी, अचानक ताली बजाने लगे नीतीश, देखें Video

Word Count
450
Author Type
Author