Tanishq Jewlery Robbery: बिहार के भोजपुर में दिनदहाड़े 25 करोड़ रुपये की डकैती हुई है. यह डकैती 7 लुटेरों ने तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में डाली है, जिसमें वे बंदूक की नोक पर शोरूम में मौजूद गहने और बिक्री से मिले रुपये लूटकर ले गए हैं. इस डकैती के बाद हुए एनकाउंटर में हालांकि दो बदमाशों को घायल कर दिया गया है, लेकिन बाकी बदमाश लूट के गहने और रुपये लेकर भागने में सफल हो गए हैं. इस लूट के कई वीडियो शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वायरल वीडियो से एक महिला कर्मचारी की बहादुरी का भी खुलासा हुआ है, जिसने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए बहुत सारे गहनों को छिपाकर बदमाशों के कब्जे में आने से बचा लिया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उस महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बदमाशों ने धमकाकर पूरे स्टाफ को कोने में खड़ा किया
ज्वैलरी शोरूम के वायरल वीडियो (Bihar Viral Video) में साफ दिख रहा है कि 7 युवक अचानक अंदर आ गए और पिस्टल निकालकर सभी कर्मचारियों को निशाने पर ले लिया. बदमाशों ने शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक भी छीन ली और उन्हें घुटनों के बल बैठा दिया. शोरूम में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को भी बंदूक की नोक पर धमकाकर एक कोने में खड़ा कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने शोरूम में मौजूद नकदी और ज्वैलरी बटोरनी शुरू कर दी. 

महिला कर्मचारी ने दिखाई चालाकी, छिपा दिए गहने
बदमाश जब शोरूम में कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाकर एक कोने में ले जा रहे थे. इसी दौरान एक महिला कर्मचारी ने जान की परवाह नहीं करते हुए ऐसा काम किया, जिससे करोड़ों रुपये के गहने लुटने से भी बच गए. महिला ने बदमाशों की नजर बचाकर बहुत सारे गहने काउंटर के नीचे छिपा दिए. वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज में इस महिला कर्मचारी की यह बहादुरी साफ दिख रही है. इस दौरान हालांकि यदि उसे बदमाश देख लेते तो उसकी जान भी जा सकती थी, लेकिन उसने बिना डरे अपने काम को अंजाम दे दिया. महिला की इस बहादुरी की लोग वायरल वीडियो देखने के बाद जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. 

पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर
सूचना मिलते ही बिहार पुलिस (Bihar Police) भी एक्टिव हो गई. महज कुछ मिनटों के अंदर 25 करोड़ रुपये की लूट करके भागे बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया. दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इस एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लग गई, जिनकी पहचान विशाल गुप्ता और कुणाल कुमार के तौर पर हुई है. बाकी बदमाश लूट का पैसा और गहने लेकर भागने में सफल हो गए हैं, जिनकी पहचान की कोशिश लूट के दौरान रिकॉर्ड हुए CCTV फुटेज से की जा रही है. पुलिस ने फिलहाल जांच के लिए ज्वैलरी शोरूम को सील कर दिया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bihar tanishq jewelry robbery updates woman worker saved jewelry in rs 25 crore daylight robbery in ara bhojpur video goes viral watch bihar viral video
Short Title
Tanishq Jewelry Robbery: बिहार में ज्वैलरी शोरूम में 25 करोड़ की लूट, महिला कर्म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Jewelry Robbery Video
Date updated
Date published
Home Title

बिहार में 25 करोड़ की लूट, महिला कर्मचारी ने जान की बाजी लगाकर कुछ ऐसा किया, बन गई हीरो, देखें Video

Word Count
598
Author Type
Author