Tanishq Jewlery Robbery: बिहार के भोजपुर में दिनदहाड़े 25 करोड़ रुपये की डकैती हुई है. यह डकैती 7 लुटेरों ने तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में डाली है, जिसमें वे बंदूक की नोक पर शोरूम में मौजूद गहने और बिक्री से मिले रुपये लूटकर ले गए हैं. इस डकैती के बाद हुए एनकाउंटर में हालांकि दो बदमाशों को घायल कर दिया गया है, लेकिन बाकी बदमाश लूट के गहने और रुपये लेकर भागने में सफल हो गए हैं. इस लूट के कई वीडियो शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन वायरल वीडियो से एक महिला कर्मचारी की बहादुरी का भी खुलासा हुआ है, जिसने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए बहुत सारे गहनों को छिपाकर बदमाशों के कब्जे में आने से बचा लिया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उस महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बदमाशों ने धमकाकर पूरे स्टाफ को कोने में खड़ा किया
ज्वैलरी शोरूम के वायरल वीडियो (Bihar Viral Video) में साफ दिख रहा है कि 7 युवक अचानक अंदर आ गए और पिस्टल निकालकर सभी कर्मचारियों को निशाने पर ले लिया. बदमाशों ने शोरूम के सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक भी छीन ली और उन्हें घुटनों के बल बैठा दिया. शोरूम में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को भी बंदूक की नोक पर धमकाकर एक कोने में खड़ा कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने शोरूम में मौजूद नकदी और ज्वैलरी बटोरनी शुरू कर दी.
बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम में घुसे 6 बदमाशों ने करीब 25 करोड़ रुपए की ज्वैलरी लूटी। एनकाउंटर में दो बदमाशों विशाल गुप्ता और कुणाल कुमार को गोली लगी। हालांकि लूटी गई ज्यादातर ज्वैलरी बचे हुए 4 बदमाश लेकर भाग निकले हैं। pic.twitter.com/uVasowN00G
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 10, 2025
महिला कर्मचारी ने दिखाई चालाकी, छिपा दिए गहने
बदमाश जब शोरूम में कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाकर एक कोने में ले जा रहे थे. इसी दौरान एक महिला कर्मचारी ने जान की परवाह नहीं करते हुए ऐसा काम किया, जिससे करोड़ों रुपये के गहने लुटने से भी बच गए. महिला ने बदमाशों की नजर बचाकर बहुत सारे गहने काउंटर के नीचे छिपा दिए. वायरल हुई सीसीटीवी फुटेज में इस महिला कर्मचारी की यह बहादुरी साफ दिख रही है. इस दौरान हालांकि यदि उसे बदमाश देख लेते तो उसकी जान भी जा सकती थी, लेकिन उसने बिना डरे अपने काम को अंजाम दे दिया. महिला की इस बहादुरी की लोग वायरल वीडियो देखने के बाद जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
बिहार के आरा जिले में एक ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात। ग्राहक बन कर आये अपराधियों ने तनिष्क शोरूम में घुसकर करीब 25 करोड़ रुपये से अधिक के गहने और नकदी लूट लिए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। pic.twitter.com/vjKf4VwXnS
— Ajai Bhadauria (@AjaiBhadauriya) March 10, 2025
पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर
सूचना मिलते ही बिहार पुलिस (Bihar Police) भी एक्टिव हो गई. महज कुछ मिनटों के अंदर 25 करोड़ रुपये की लूट करके भागे बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया. दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इस एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लग गई, जिनकी पहचान विशाल गुप्ता और कुणाल कुमार के तौर पर हुई है. बाकी बदमाश लूट का पैसा और गहने लेकर भागने में सफल हो गए हैं, जिनकी पहचान की कोशिश लूट के दौरान रिकॉर्ड हुए CCTV फुटेज से की जा रही है. पुलिस ने फिलहाल जांच के लिए ज्वैलरी शोरूम को सील कर दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बिहार में 25 करोड़ की लूट, महिला कर्मचारी ने जान की बाजी लगाकर कुछ ऐसा किया, बन गई हीरो, देखें Video