Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में दो पत्नियों के बीच पति को लेकर अनूठा बंटवारा हुआ है. पूर्णिया पुलिस के परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों पत्नियों में यह बंटवारा कराया है, जिसमें पति सप्ताह के 3-3 दिन दोनों पत्नियों के साथ रहेगा और बचे हुए एक दिन में उसे जिम्मेदारियों से 'वीकऑफ' दिया जाएगा. दोनों पत्नियां भी इस बंटवारे पर सहमत हो गया है. हालांकि पति को यह छूट भी दी गई है कि सप्ताह के बचे हुए एक दिन यानी अपने 'वीकऑफ' पर भी पति चाहे तो दोनों में से किसी एक पत्नी के साथ अपनी मर्जी से रह सकता है. पति का यह अनूठा बंटवारा पूरे शहर में चर्चा का कारण बन गया है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी लोग इस अजब-गजब बंटवारे को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

बिना तलाक लिए पति ने कर ली थी शादी
दरअसल पूर्णिया के रुपौली थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति ने सात साल पहले दूसरी शादी कर ली थी. TV9 की रिपोर्ट के मुताबिक, पति ने अपनी इस दूसरी शादी के बारे में पहली पत्नी को जानकारी नहीं दी थी. पहली पत्नी के साथ उस व्यक्ति के दो बच्चे भी हैं. पत्नी को जब इस शादी की जानकारी मिली तो उसने पति से इस बात को लेकर बात की. दोनों के बीच इसे लेकर झगड़ा हुआ और पति उसे छोड़कर दूसरी पत्नी के साथ ही जाकर रहने लगा. पहली पत्नी का आरोप है कि उसने दोनों बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और उसके भरण-पोषण का खर्च देना भी छोड़ दिया. पहली पत्नी ने इसकी शिकायत पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से की थी. उन्होंने यह मामला सुलझाने की जिम्मेदारी परिवार परामर्श केंद्र को सौंप दी थी.

परिवार परामर्श केंद्र में सुनी गई बात
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की तरफ से शुक्रवार (14 फरवरी) को दोनों पत्नियों और पति को पेश होने का नोटिस जारी किया गया था. पहली पत्नी की बात सुनने के बाद केंद्र के सदस्यों ने पति को बिना तलाक लिए दूसरी शादी करना कानूनन जुर्म होने की बात कहकर फटकार लगाई. दूसरी पत्नी को भी फटकार लगाई गई. इस पर पति ने अपनी गलती मानी. उसने पहली पत्नी और बच्चों के साथ ही दूसरी पत्नी और उसके बच्चों के साथ भी रहने की बात कही. उसने कहा कि पहली पत्नी उसे दूसरी पत्नी के पास जाने से रोकती है. इसी कारण होने वाले झगड़े से परेशान होकर वह दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा है. 

इसके बाद हुआ पति के बंटवारे का समझौता
परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने पति को चार दिन पहली पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने को कहा. इस पर दूसरी पत्नी ने ऐतराज जताया. हंगामा बढ़ता देखकर पति को दोनों पत्नियों के बीच 3-3 दिन के लिए बांट दिया गया यानी पति को दोनों के साथ सप्ताह के 3-3 दिन रहने का आदेश दिया गया. सप्ताह में एक दिन पति अपनी मर्जी से जी सकेगा. पति को बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और भरण-पोषण के लिए हर महीने 4 हजार रुपये पहली पत्नी को देने का भी आदेश दिया गया. इस पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bihar News purnia police arrangement between two wives for husband goes viral on social meida husband lives 3 3 days with each wife with one weekoff read viral news in hindi
Short Title
दो पत्नियों ने बांट लिया पति, 3-3 दिन रखेंगी अपने साथ, एक दिन देंगी 'वीकऑफ'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

दो पत्नियों ने बांट लिया पति, 3-3 दिन रखेंगी अपने साथ, एक दिन देंगी 'वीकऑफ'

Word Count
538
Author Type
Author