Bihar Man Love Story: किसी के भी प्यार में कोई बड़ा कारनामा करने की बात आती हो तो उसकी तुलना मुगल बादशाह शाहजहां से जरूर की जाती है, जिसने अपनी बेगम मुमताज की मौत के बाद उसकी याद में आगरा में ताजमहल बनवाया था. ऐसा ही एक कारनामा बिहार के छपरा जिले में भी एक शख्स कह रहा है, जिसे देखकर लोग उसकी तुलना शाहजहां से करने लगे हैं. यह शख्स अपनी पत्नी के स्वर्गवास के बाद भव्य शिव मंदिर बनवा रहा है, जिस पर अब तक 10-20 लाख रुपये का नहीं बल्कि ढाई करोड़ रुपये का खर्च हो चुका है. इस शख्स के ऐसे अनूठे प्रेम को देखकर लोग भी उनका साथ देने लगे हैं. वे बढ़-चढ़कर मंदिर निर्माण के लिए पैसे समेत तमाम तरह का सहयोग दे रहे हैं.

शिवजी की भक्त थी पत्नी
यह अनूठी प्रेमकथा छपरा जिले के मांझी ब्लॉक के गोबराही गांव की है, जहां विजय सिंह अपनी पत्नी रेणु देवी की याद में भव्य शिव मंदिर का निर्माण करा रहे हैं. लोकल 18 की खबर के मुताबिक, विजय सिंह की पत्नी रेणु देवी का निधन शिवरात्रि के दिन हुआ था. रेणु देवी भगवान शंकर की अनन्य भक्त थी और पूरा समय उनकी पूजा-अर्चना में ही जुटी रहती थी. ऐसे में शिवरात्रि के दिन उनका स्वर्गवास होने पर विजय सिंह उनकी याद में शिव मंदिर का ही निर्माण करानी का निर्णय लिया था.

छोटा सा मंदिर बना रहे थे, फिर हुआ ऐसा
विजय सिंह का कहना है कि उन्होंने छोटा सा मंदिर बनवाने का निर्णय लिया था. जब वे मंदिर का निर्माण कराने लगे तो उनके साथ लोग भी इस काम में सहयोग करने लगे. यह सहयोग पैसे से लेकर हर तरह का था. धीरे-धीरे लोगों से इतना सहयोग मिला कि 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा हो गई. इस पर विजय सिंह ने उस पैसे से भव्य मंदिर बनवाना शुरू कर दिया. 

ऐसा मंदिर बनाएंगे, जिसे देखने आएं लोग
विजय सिंह की इच्छा है कि शिवशक्ति धाम नाम से बन रहे इस मंदिर को इतना भव्य बनाया जाए कि उसे देखने के लिए टूरिस्ट आया करें. उनका कहना है कि यदि ऐसा हुआ तो इससे गांव का भी भला होगा. टूरिस्ट्स के आने पर वहां लोग दुकान आदि का रोजगार कर पाएंगे, जिससे ग्रामीणों की आय का भी इजाफा होगा. मंदिर की भव्यता के लिए महाराष्ट्र से कारीगर बुलाए गए हैं, जो बेहतरीन क्वालिटी के मार्बल और ग्रेनाइट पत्थर का उपयोग कर उसे सुंदर बना रहे हैं. मंदिर के साथ ही वेद विद्यालय भी बनाया जा रहा है, जिसमे छोटे-छोटे बच्चों के शिक्षा दी जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bihar man amazing love story man of chapra called mughal badshah shah jahan to built shiva temple worth crores in memory of his wife read viral news in hindi
Short Title
बिहार का 'शाहजहां', स्वर्गवासी पत्नी की याद में बनवा रहा ढाई करोड़ का मंदिर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Love Story
Date updated
Date published
Home Title

बिहार का 'शाहजहां', स्वर्गवासी पत्नी की याद में बनवा रहा ढाई करोड़ का मंदिर

Word Count
454
Author Type
Author