डीएनए हिंदी: Bengaluru Viral Video- घरेलू हिंसा से तंग आकर अपने 5 साल के बच्चे के साथ सुसाइड कर रही एक महिला को नाटकीय अंदाज में बचा लिया गया है. यह मामला बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके का है, जहां महिला की फैमिली से सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने उसे ऐन मौके पर खुद को आग लगाने से पहले रेस्क्यू कर लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग एकतरफ महिला को ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर होने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की तारीफ कर रहे हैं.
घर में गैस सिलेंडर खुला छोड़कर सुसाइड कर रही थी महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 37 साल की महिला ने अपने घर में गैस सिलेंडर खुला छोड़ दिया था, जिसके चलते पूरे घर में आग फैल गई थी. उस समय घर में महिला और उसका 5 साल का बच्चा ही मौजूद थे. महिला ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. महिला के फैमिली मेंबर्स ने बार-बार उसका दरवाजा पीटकर खुलवाने की कोशिश की. दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल वहां पहुंच गई.
वायरल वीडियो में दिखा फायर ब्रिगेड के जवानों का प्रयास
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि फायर ब्रिगेड के जवान महिला के फ्लैट के मेनगेट के बाहर खड़े हुए हैं. वे दरवाजे को खोलने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार कोशिश के बाद असफल रहने पर वे लोहे की रॉड की मदद से महिला के घर में घुसने में सफल रहते हैं. इसके बाद वे महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित बाहर ले आते हैं.
In a dramatic rescue operation in #Bengaluru's #Whitefield, fire brigade personnel prevented a woman from dying by suicide with her child at their apartment.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 4, 2024
The woman, 37, was allegedly attempting to die by suicide along with her minor child, 5, by leaking the gas cylinder… pic.twitter.com/1My0DYhZQB
महिला ने माचिस लेकर डराने की कोशिश की
यह घटना व्हाइटफील्ड पुलिस स्टेशन एरिया के नागोनडानाहल्ली इलाके के श्रीनिधि एलायंस अपार्टमेंट्स में हुई है. महिला ने फायर ब्रिगेड की टीम के फ्लैट में अंदर घुसने पर उन्हें रोकने की भी कोशिश की. उसने हाथ में माचिस लेकर आग लगाने की भी कोशिश की, लेकिन फायर ब्रिगेड टीम ने उससे माचिस छीनकर उसे ऐसा करने से रोक दिया. इसके बाद जब फायर ब्रिगेड टीम महिला और उसके बच्चे को घर से बाहर लाने लगी, तब भी महिला ने उनका विरोध करने की कोशिश की. इसके बावजूद फायर सर्विस के अधिकारी उसे बाहर निकाल लाए.
परिवार के साथ रोजाना झगड़े से अपसेट थी महिला
व्हाइटफील्ड थाना पुलिस के मुताबिक, महिला अपने परिवार के साथ रोजाना के झगड़ों के कारण अपसेट थी. इसी कारण उसने अपने पति के घर से बाहर काम के लिए जाने पर सुसाइड जैसा कदम उठाने का निर्णय कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बच्चे के साथ सुसाइड कर रही थी महिला, सही समय पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने बचा ली जान, देखें Video