डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के बारांबकी से एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है. 55 साल के रामविलास ने खुद से करीब 20 साल मुस्लिम लड़की जाफरीन से शादी रचा ली है. धर्म और उम्र की दीवार तोड़कर साथ आया यह कपल बूरे जिले में चर्चा का विषय बना है. आमतौर पर लोग इस उम्र में शादी नहीं रचाते हैं लेकिन रामविलास ने प्यार हासिल करने के लिए समाज से बगावत मोल ले ली है.
दोनों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाक के तहत हुआ है. दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज के हिसाब से हुई है. इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में है. लोग इस कपल को जमकर आशीर्वाद दे रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि ऐसा कदम उठाने के लिए साहस चाहिए.
इसे भी पढ़ें- Superhit हुआ बिहार के इस लड़के का गाना, Sonu Sood को भी बनाया अपना दीवाना
कैसे शुरू हुई रामविलास और जाफरीन की लव स्टोरी?
रामविलास और जाफरीन एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों शादी करना चाहते थे. उन्होंने सबकी मौजूदगी में एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. जाफरीन ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली है.
इसे भी पढ़ें- बेटे ने मां को कर दिया Kiss, रोमांस का वीडियो हुआ वायरल तो सोशल मीडिया पर भड़के लोग
हिंदू-रीति रिवाज से हुई दोनों की शादी
बाराबंकी जिले के दुलहदेपुर गांव में स्थित एक आश्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम हो रहा था. अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत बाबा बलराम दास का के इस आश्रम में कई जोड़ों ने शादी रचाई. धर्म और उम्र की बंधन तोड़कर रचाई गई इस शादी पर लोग फिदा हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
55 का दूल्हा, 36 की दुलहन, मजहब की दीवार तोड़ रचाई शादी, पढ़ें रामविलास-जाफरीन की लव स्टोरी