डीएनए हिंदी: कर्नाटक (Karnataka) के बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क (Bannerghatta National Park) से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने यह साबित कर दिया है कि आखिर  बाघ (Tiger) को इतना ताकतवर क्यों कहा जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियोज के जरिए लोगों को एंटरटेन करने वाले मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बाघ अपने दांतों से एसयूवी (SUV) को खींचते दिख रहा है.

वीडियो में बाघ एक Mahindra Xylo SUV के बम्पर को बार-बार काटता नजर आ रहा है. टाइगर गाड़ी को पीछे खींचने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में कई बार टाइगर बाघ को पीछे खींचने में कामयाब भी हो गया. जब बाघ जोर-आजमाइश कर रहा है था तभी वहां मौजूद पर्यटकों ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. कुछ लोग वीडियो में शोर भी मचा रहे थे देखो बाघ गाड़ी को पीछे खींच रहा है.

आनंद महिंद्रा के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यश शाह नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया है कि जब शेर गाड़ी को पीछे खींच रहा था तब वह भी मौके पर मौजूद था. उसका दावा है कि यह वीडियो पिछले साल नवंबर महीने का है और जगह बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क है.

आनंद महिंद्रा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'यह एक Xylo कार है. इसलिए मुझे यह आश्चर्य नहीं है कि बाघ क्यों कार को चबा रहा है. वह शायद मेरे ख़याल से वाकिफ है कि महिंद्रा कार स्वादिष्ट है.'

यहां देखें वीडियो-
 


इसे भी पढ़ें-
UP Elections 2022: सपा की गाड़ी और योगी का गुणगान, वायरल हो रहा है ये वीडियो
ट्रक ड्राईवर को मिली 110 साल की जेल, किम कर्दाशियन ने सज़ा कम करने के लिए किया ट्वीट

 

Url Title
Bannerghatta National Park Tiger Pulls Mahindra Xylo SUV Full Tourists Anand Mahindra Viral Video
Short Title
Tiger ने दांतों से खींची SUV, Anand Mahindra हो गए मुरीद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tiger Pulls Mahindra Xylo SUV
Caption

Tiger Pulls Mahindra Xylo SUV

Date updated
Date published