डीएनए हिंदी: घरों में आमतौर पर कुंकिंग के लिए LPG सिलेंडर का उपयोग किया जाता है. इन सिलेंडरों में कई बार गैस लीक या अन्य प्रकार की समस्या होने की वजह से कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं. ऐसे में इन घटनाओं से बचाव के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट स्कूल से लेकर दफ्तरों तक जागरूकता अभियान चलाता रहता है. ऐसा ही एक जागरूकता कार्यक्रम उत्तराखंड़ के एक स्कूल में चलाया जा रहा था. जहां मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया जा रहा था कि अगर सिलेंडर में आग लगे तो क्या करें. लेकिन जैसे ही सिलेंडर में आग लगी मंच से लोग भाग खड़े हुए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह वीडियो उत्तराखंड के सिमतोली के सेंट मेरी हाई स्कूल (St. Mary's High School) बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के ग्राउंड में छात्र बैठे हुए हैं. वहीं, मंच से डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम स्कूल प्रशासन और बच्चों को समझा रहे हैं कि अगर सिलेंडर में आग लग जाती है तो उसे कैसे बुझाया जाता है.
ये भी पढ़ें- Leopard Cheetah Fight Video: बच्चों पर बात आई तो तेंदुए के दो टुकड़े करने दौड़ा चीता, खूंखार लड़ाई का वीडियो वायरल
अग्निशामक विभाग के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से एक सिलेंडर में आग लगाकर दिखाई. लेकिन सिलेंडर ने आग इतनी तेजी से पकड़ी की अधिकारियों के आग बुझाने में पसीने छूट गए. अधिकारी सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आग कम नहीं हो रही थी. इस नजारे को देखकर वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई.
इस वीडियो कांति कुमारी नामक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. जिसको सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. यह घटना करीब एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: तितास ने मारा ऐसा Bowled वीडियो देखते ही आ जाएगी झूलन, ईशांत शर्मा और जवागल श्रीनाथ की याद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral Video: स्टेज पर गैस सिलेंडर में लगाई आग, बुझाने में छूटे पसीने, प्रोग्राम का सीन देख भाग खड़े हुए लोग