डीएनए हिंदी: हाथी को सबसे शांत जीवों में से एक माना जाता है लेकिन कोई हाथी जब गुस्से में होता है तो वह जानलेवा साबित होता है. असम में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां के बोको शहर के एक गांव में एक हाथी ने किसान पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके अपने नुकीले दांत तक चुभो दिए. इसके बाद वह गुस्सैल हाथी इस शख्स को जमीन पर गिराकर उसे कुचलने की कोशिश करने लगा लेकिन उसके आस पास खड़े लोगों के चिल्लाने पर हाथी वहां से भाग जाता है और मुश्किल से उस शख्स की जान बच जाती है.
जानकारी के मुताबिक युवक किसान अपने खेत में काम कर रहा था लेकिन तभी हाथी का एक झुंड इलाके से गुजरने लगा. किसानों ने उसे चिल्लाकर जंगल की ओर भेजने की कोशिश की. कोशिश के बावजूद जब झुंड पीछे नहीं हटा तो किसान भागने लगे. इनमें से एक किसान के पीछे हाथी भी भागने लगा और उस पर हाथी ने हमला कर दिया.
માંડ માંડ બચ્યો! આસામમાં જંગલી હાથીએ કર્યો જીવલેણ હુમલો, જુઓ માણસે કેવી રીતે બચાવ્યો જીવ#Elephantattack #attack #elephant #assam pic.twitter.com/BgWSz50MHx
— Zee 24 Kalak (@Zee24Kalak) March 26, 2023
यूपी रोडवेज के बस ड्राइवर ने उछलकर ऐसे बदला गियर, यात्रियों के उड़ गए होश, वीडियो Viral
हाथी ने उस किसान को वहीं खेत में पटक दिया और गिराकर अपने नुकीले दांत उसके शरीर में गाड़ दिए जिसके बाद युवक को पैर से कुचलने का प्रयास करने लगा. इस बीच लगातार चिल्ला रहे लोगों के चलते हाथी का दिमाग भटका और वह युवक को छोड़ भाग गया. इसके चलते युवक की जान तो बच गई लेकिन जानकारों का कहना है कि उसे खूब चोटे आई हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
असम में हाथी ने किसान को पटका, दांतों से किया जानलेवा हमला, देखें कैसे बची जान