डीएनए हिंदी: Anju Nasrullah Love Story Latest News- फेसबुक फ्रेंड से शादी करने के लिए पति-बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई भारतीय ईसाई महिला अंजू का एक और वीडियो (Anju Viral Video) सामने आया है. इस वीडियो में अंजू अपने फेसबुक लवर नसरुल्लाह (Anju Nasrullah Love Story) और उसके दोस्तों के साथ डिनर करती दिख रही है. वीडियो में काले बुर्के में दिख रही अंजू पूरी तरह सामान्य नहीं लग रही हैं. वह सामान्य तरीके से खाना तो खा रही हैं, लेकिन उनके चेहरे पर पिछले वीडियो जैसी रौनक नहीं दिख रही है. अंजू का यह वीडियो देखकर यह सवाल उठ रहा है कि वो पाकिस्तान में खुश भी हैं या नहीं? वीडियो में अंजू को बुर्का (Anju Pakistan in Hijab) पहने देखकर लोग कई तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

पाकिस्तानी पत्रकार ने शेयर किया है वीडियो

अंजू का यह लेटेस्ट वीडियो एक पाकिस्तान पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में अंजू पारंपरिक बुर्का पहनकर डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खा रही हैं. उनका फेसबुक लवर नसरुल्लाह काले रंग की पी-कैप लगाए हुए है. टेबल पर चारों तरफ कुछ लोग बैठकर खाना खा रहे हैं, जिन्हें नसरुल्लाह के दोस्त बताया जा रहा है. अंजू खाना खाती हुई सामान्य दिख रही हैं, लेकिन उनके चेहरे पर रौनक नहीं दिख रही है. दिलीप ने वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में तंज भी कसा है. उन्होंने लिखा, क्या पश्तून घरों में अपनी पत्नी को अपने सभी दोस्तों के सामने पेश करने और शादी करने के लिए टिकटॉक बनाने का रिवाज है? इसके बाद उन्होंने अंजू-नसरुल्लाह की लव स्टोरी (Anju Nasrullah Love Story) में साजिश की बू का सवाल भी उठाया है. उन्होंने लिखा, नसरुल्लाह का उपयोग कौन कर रहा है?

इससे पहले आए वीडियो में खुश थी अंजू

इससे पहले भी अंजू का नसरुल्लाह के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में अंजू और नसरुल्लाह हरे-भरे पहाड़ों में बैठे दिखे थे, जिसमें अंजू पाकिस्तानी स्टाइल की ड्रेस पहने दिखाई दी थी. उस वीडियो में अंजू सामान्य तरीके खुश लग रही थी और उसके चेहरे पर खुशी भी दिख रही थी. इसके उलट अब सामने आए वीडियो में अंजू की रौनक पूरी तरह गायब दिख रही है.

बुर्के के कारण फिर उठने लगा धर्मांतरण का सवाल

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की मूल निवासी अंजू (34 साल) का परिवार अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रहता है. साल  2007 में उसकी शादी राजस्थान के भिवाड़ी जिले में हुई थी, जिससे उसका एक बच्चा भी है. ईसाई धर्म को मानने वाली अंजू एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी. इसी दौरान फेसबुक पर उसकी मुलाकातर नसरुल्लाह से हुई थी. दोनों के बीच बातें होने लगीं, जो लव अफेयर में बदल गई. इसके चलते करीब एक सप्ताह पहले अंजू बिना किसी को बताए वीजा लेकर पाकिस्तान चली गई थी. नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के रिमोट इलाके में एक गांव डेरा पीर में रहता है. अंजू का कहना है कि वह नसरुल्लाह के साथ शादी करने पाकिस्तान गई है. हालांकि दोनों ने मीडिया में आई उन खबरों को गलत बताया है, जिनमें अंजू का ईसाई धर्म से इस्लाम में धर्मांतरण करने और फिर नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लेने का दावा किया गया था. अब सामने आए वीडियो में अंजू को बुर्के में बैठे देखकर एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है.

पाकिस्तान में मिली है पुलिस सुरक्षा

पाकिस्तान पहुंचने पर अंजू को पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि बाद में दस्तावेजों की जांच कर उसे रिहा कर दिया गया था. इसके बाद अंजू और नसरुल्लाह ने कोर्ट के सामने पेश होकर जान को खतरा होने की बात कही थी. कोर्ट के आदेश पर दोनों को पुलिस सुरक्षा दी गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Anju Pakistan Latest News anju and Nasrullah dinner in Khyber Pakhtunkhwa Pakistan watch Anju Viral Video
Short Title
क्या पाकिस्तान में खुश नहीं है अंजू? पहाड़ों में घूमने के बाद वायरल हुए नए वीडिय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anju Pakistan Viral Video: इससे पहले अंजू का पहाड़ों में नसरुल्लाह के साथ का वीडियो वायरल हुआ था. (File Photo)
Caption

Anju Pakistan Viral Video: इससे पहले अंजू का पहाड़ों में नसरुल्लाह के साथ का वीडियो वायरल हुआ था. (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

क्या पाकिस्तान में खुश नहीं है अंजू? पहाड़ों में घूमने के बाद वायरल हुए नए वीडियो से उठा सवाल