डीएनए हिंदी: जंगल की ट्रिप को एडवेंचर ट्रिप में अगर कोई जानवर बदल सकता है तो वह है गैंडा. बेखौफ और निडर यह जानवर कब किस गाड़ी को दौड़ा ले कहा नहीं जा सकता है. एक बार शेर को कंट्रोल किया जा सकता है लेकिन मोटी खाल के इस जानवर के गुस्से को कंट्रोल करना आसान नहीं होता है. पूर्वोत्तर में तो अक्सर ऐसा नजारा अक्सर दिखता है लेकिन इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो बता रहा है कि दक्षिण अफ्रीका का हाल भी भारत जैसा ही है. यहां भी गैंडे की दहशत है.
इंस्टाग्राम पर एक डरावना वीडियो वायरल हो रहा है. गुस्साया गैंडा जंगल सफारी जीप की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. ड्राइवर को अपनी गाड़ी की स्पीड लोगों की जान बचाने के लिए तेज करनी पड़ी. अनास्तासिया चैपमैन नाम की एक लड़की अपने दोस्तों के साथ दक्षिण अफ्रीका के ग्रेटर क्रूगर नेशनल पार्क में सफारी पर थीं लेकिन उनका सफर एडवेंचर ट्रिप में बदल गया.
इसे भी पढ़ें- Komodo Dragon vs Python Fight: जब ड्रैगन और अजगर के बीच हुई मरने मारने वाली लड़ाई तो कौन अंत में जीता, देखें वीडियो
देखें गैंडे के हमले का खतरनाक वीडियो-
1 किलोमीटर तक गाड़ी की ओर सरपट भागता रहा गैंडा
जैसे ही टूरिस्टों से लदी जीप आगे बढ़ी, तभी घास खा रहे एक गैंडे की नजर उन पर पड़ी. गैंडा ऐसे सरपट दौड़ा कि लगा जीप को ही निगल जाएगा. गैंडे ने जीप का एक किलोमीटर तक पीछा किया, वहीं ड्राइवर कीचड़ भरी सड़कों पर तेज रफ्तार से अपनी जीप दौड़ा रहा था.
इंस्टाग्राम पर एक हैंडल 'लेटेस्ट साइटिंग्स-क्रूगर' ने वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया जिसमें लिखा था, 'गैंडा सड़क पर कार को भागने के लिए मजबूर कर रहा है.'
इसे भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे बड़ा सांप, ताकत इतनी कि निगल जाए गाय, देखिए VIDEO
महिला ने शेयर की आपबीती
गैंडे के इस खतरनाक अटैक के बारे में बात करते हुए अनास्तासिया चैपमैन ने लिखा, 'कल एक गुस्सैल गैंडे के साथ खरतनाक सामना हुआ. उसने हमें 1 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक दौड़ाया. लगातार 3-4 मिनट तक वह हमारे पीछे भागता रहा. हमारा गाइड हमें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कीचड़ से सनी सड़क पर गाड़ी दौड़ाता रहा.'
अनास्तासिया चैपमैन ने लिखा, 'गैंडे का यह व्यवहार सामान्य नहीं है. यह जंगल के 5 सबसे खतरनाक जानवरों में से एक है. हम जानवरों के घरों में केवल मेहमानभर हैं.'
सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे हैं लोग?
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो क्लिप देखकर हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए. लोगों का कहना है कि आमतौर पर गैंडे से तेज गाड़ियां भागती हैं लेकिन यह वीडियो हैरान करने वाला है. जरा सी चूक लोगों की जान चली जाती.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत नहीं अब इस देश में गाड़ियों को दौड़ा रहा गैंडा, देखें अटैक का खौफनाक VIDEO