डीएनए हिंदी: अक्सर, क्लास के दौरान लड़कों और लड़कियों की बीच बहस हो जाती है तो इसकी शिकायत टीचर से की जाती है. कई बार मामला बढ़ जाता है और प्रिसिंपल तक बात पहुंच जाती है. यहां तक तो ठीक था लेकिन उत्तर प्रदेश के औरेया जिले के एक स्कूल में कुछ ऐसा हुआ कि मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. औरेया जिले के तैय्यापुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में कक्षा 7वीं के कुछ लड़कों ने अपनी प्रिंसिपल को एक लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने मांग की है कि क्लास की लड़कियां उनसे माफी मांगे.

'कक्षा में करती हैं डायलॉगबाजी, हमें कहती हैं औकात में रहो'
सोशल मीडिया पर वायरल इस लेटर में छात्रों ने लिखा, 'कक्षा सात (अ) की लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने हेतु'. इसके बाद उन्होंने डिटेल देते हुए लिखा, 'महोदय, सविनय निवेदन है कि हम लोग कक्षा सात (अ) के छात्र हैं. हम लोगों से लड़कियां गलत शब्द कहती हैं जैसे- लल्ला, पागल, औकात में रहो और लड़कों का नाम बिगाड़ती हैं. ब्रिजेश (बदला हुआ नाम) को डामर कहती हैं और रमेश (बदला हुआ नाम) से रसगुल्ला, लल्ला की तरह रहो. लड़कियां कक्षा में शोर मचाती हैं और गाना गाती और डायलॉग बाजी करती हैं. ओम फोम धर्राटे काट रही हैं.' अपने लेटर में छात्रों ने लड़कियों के नाम भी लिखे. जैसा कि आप देख सकते हैं, आखिर में छात्रों ने लिखा है, 'कक्षा सात (अ) में शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम-' 

गुस्साए लड़कों ने प्रिंसिपल को लिखा लेटर

यह लेटर अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे पढ़ने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ले भईया ओम्फोह.' तो कुछ लोगों को इसे नकली बता रहे हैं. इसका तर्क देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'लिखावट सातवीं के छात्र की नहीं लग रही है.' बहरहाल लेटर असली है या नकली, डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
 

ये भी पढ़ें- पंजाबी शादी में बज रहा था तेज म्यूजिक, शिकायत पर पहुंची विदेशी पुलिस खुद करने लगी डांस, वीडियो Viral

ये भी पढ़ें- Tejasswi Prakash बनीं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला, Shehnaaz Gill ने भी बनाई लिस्ट में जगह

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Angry boys wrote letter to principal goes viral in UP
Short Title
लल्ला बुलाती हैं लड़कियां... गुस्साए लड़कों ने प्रिंसिपल को लिखा लेटर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुस्साए लड़कों ने प्रिंसिपल को लिखा लेटर
Date updated
Date published
Home Title

Viral: लल्ला बुलाती हैं लड़कियां, कहती हैं औकात में रहो...गुस्साए लड़कों ने प्रिंसिपल को लिखा लेटर