डीएनए हिंदी: भारत के लोगों और 'जुगाड़' का पुराना नाता है. यहां जुगाड़ लगाकर मुश्किल से मुश्किल कामों को चुटकियों में आसान बना दिया जाता है. अब इन दिनों जुगाड़ का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो इतना शानदार है कि मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी खुद को उसकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए.
क्या है पूरा मामला?
यह बात तो हम सभी जानते हैं कि बारिश के मौसम में घरों से बाहर निकलना कितना मुश्किल काम है. जरा सी बारिश पड़ी नहीं कि सड़कों पर घुटनों-घुटनों तक पानी भर जाता है. ऐसे में किसी को कुछ जरूरी काम पड़ जाए तब भी घंटों तक सड़क पर बह रहे पानी के बह जाने का इंतजार करना ही पड़ता है, लेकिन जैसा कि हमने कहा, भारतीय लोगों के पास हर बात का 'जुगाड़' है. इसका जीता जागता उदाहरण वायरल वीडियो में देखने को मिला, जब एक युवक हाथ में स्टूल बांधकर पानी से भरी सड़क को बड़ी ही आसानी से पार कर गया.
यह भी पढ़ें- आधी रात हुआ डिस्काउंट का अनाउंसमेंट, मॉल में लगी भीड़ देख 'कुंभ का मेला' भूल जाएंगे आप!
यहां देखें वीडियो-
👍🏽 As the saying goes: Necessity is the mother of invention… pic.twitter.com/VjyD2LzgAR
— anand mahindra (@anandmahindra) July 8, 2022
है ना शानदार? वायरल वीडियो खुद आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है, जिसे अबतक 1M से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 33 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, 'जैसा कि कहा जाता है-आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है...' हालांकि, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में यह नहीं बताया कि यह वीडियो किस छेत्र का है.
फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडियो यूजर्स भी इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- World Cup में एक गोल मारते ही तय हो गई इस खिलाड़ी की शादी, बीच स्टेडियम घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
पानी से भरी सड़क पार करने के लिए लड़के ने लगाया ऐसा जुगाड़, लोग बोले- वैज्ञानिकों के पास भी नहीं होगा इतना दिमाग