डीएनए हिंदी: Jharkhand News- झारखंड की राजधानी रांची में एक अनूठा मामला सामने आया है. रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Rajendra Institute of Medical Sciences) में एक महिला ने एकसाथ 5 बच्चों को जन्म दिया है. रिम्स (RIMS) ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि जच्चा और बच्चा, सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं. रिम्स में हालिया दिनों में एकसाथ कई बच्चों को जन्म देने का यह दूसरा मामला है. डॉक्टर भी इतनी जल्दी इस तरह की दूसरी डिलीवरी देखकर हैरान रह गए हैं.
एक किलोग्राम से 750 ग्राम तक के हैं बच्चे
रिम्स के महिला व प्रसूति विभाग में इटखोरी चतरा गांव निवासी गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए आई थी. डॉ. शशि बाला सिंह की टीम ने उसका प्रसव कराया तो महिला ने एक के बाद एक कुल पांच बच्चों को जन्म दिया. डॉ. शशि के मुताबिक, बच्चों का वजन एक किलोग्राम से 750 ग्राम तक है. बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में नियोनेटोलॉजी विभाग (NICU) में रखा गया है. वैसे बच्चों और उनकी मां का स्वास्थ्य ठीक है. सभी की निगरानी डॉक्टरों की टीम कर रही है.
रिम्स के महिला एवं प्रसूति विभाग में इटखोरी चतरा की एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया है। बच्चें NICU में डाक्टरों की देखरेख में हैं। डॉ शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया। @HLTH_JHARKHAND pic.twitter.com/fdxUBYoPoP
— RIMS Ranchi (@ranchi_rims) May 22, 2023
प्री-मेच्योर डिलीवरी होने के कारण देखभाल जरूरी
डॉक्टरों के मुताबिक, महिला की डिलीवरी प्री-मेच्योर यानी समय पूरा होने से पहले हुई है. बच्चों का जन्म 26-27 सप्ताह के अंदर ही हो गया है. प्री-मेच्योर बर्थ होने के कारण ही बच्चों का वजन थोड़ा कम है और उनकी देखभाल की जरूरत है. उन्हें कुछ समय के लिए NICU में रखकर ही निगरानी और देखभाल की जाएगी. उसके बाद महिला को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाएगा.
एक महीने पहले हुए थे महिला के 4 बच्चे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिम्स में एक महीना पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था. तब एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था. उन बच्चों को भी कुछ समय के लिए निगरानी में रखने के बाद मां के साथ घर भेज दिया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Amazing News: यहां एकसाथ 5 बच्चों की मां बनी महिला, डॉक्टर भी देखकर रह गए हैरान