डीएनए हिंदी: चिप्स खाने के लालच से बच्चे, बूढ़े और जवान, शायद ही कोई भी बच पाता होगा. आपको हर कदम पर गाड़ी के लिए पेट्रोल मिले या नहीं, लेकिन अपने पेट की भूख मिटाने वाला 'पेट्रोल' यानी चिप्स का पैकेट बेचने वाली दर्जनों दुकान मिल जाएंगी. यदि आपसे कहूं की चिप्स खाने का शौक आपको लखपति बना सकता है, तो शायद आप हंसेंगे, लेकिन यह सच है. ब्रिटेन की एक महिला इस शौक के कारण लखपति बनने से महज एक कदम दूर थी, लेकिन एक छोटी सी भूल ने उसके हाथ से यह मौका छीन लिया. दरअसल इस महिला को एक बेहद अजीब शेप वाली चिप्स मिली, जो देखने में बिल्कुल दिल जैसा लग रहा था. महिला को नहीं मालूम था कि इस अनूठी चिप्स की कीमत 88 लाख रुपये हो सकती है और वह उसे खा गई. बाद में जब उसे इस चिप्स की अहमियत मालूम हुई तो वह पछतावा करती रह गई.

पढ़ें- Ajay Banga: भारतीय मूल के अजय बंगा बनेंगे वर्ल्ड बैंक के अगले अध्यक्ष, यूएस प्रेसिडेंट ने किया नॉमिनेट, जानिए कौन हैं वो

फोटो क्लिक कर दोस्तों को भेजा, उन्होंने बताया ऑफर

अंग्रेजी वेबसाइट मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, 40 साल की महिला डॉन सैगर एक सुपरमार्केट में काम करती हैं. दो बच्चों की मां सैगर 15 फरवरी को जब अपनी जॉब पर पहुंची तो उसकी शिफ्ट शुरू होने में थोड़ा समय बचा हुआ था. उसने रेडी सॉल्टेड नाम की चिप्स का पैकेट खरीदकर खाना शुरू कर दिया. इसी दौरान उसके हाथ में आलू से बनी एक चिप्स आई, जो बिल्कुल दिल की शेप जैसी थी. यह शेप इतनी परफेक्ट थी कि सैगर ने उसका फोटो क्लिक किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. इस फोटो में उसने अपने दोस्तों को भी टैग किया. इसके बाद उसने वह चिप्स खा ली. इसके बाद उसके पास दोस्तों के जमकर फोन आने लगे, जिन्होंने उस चिप्स की कीमत 88 लाख रुपये बताई. उन्होंने बताया वॉकर्स कंपनी ने ऐसे यूनिक हार्ट शेप वाला चिप्स लाकर दिखाने वाले को 88 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. दोस्तों के बताने पर सैगर को पता लगा कि वह एक चिप्स नहीं बल्कि 88 लाख रुपये खा गई हैं.

पढ़ें- Gujarat Dashrath Manjhi Viral: छोटा उदयपुर का 'दशरथ मांझी', सरकार के बिना खुद खोदा 40 फुट का कुआं, देखें VIDEO

फिर खरीदा पैकेट, लोगों ने कहा- अब ध्यान रखना

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सैगर ने कहा कि उन्हें ये रुपये नहीं मिलने का ज्यादा दुख नहीं है. उन्होंने बताया कि अब वे जब भी पैकेट खरीद रही हैं तो उनके साथी चेतावनी दे रहे हैं कि दिल की शेप वाली चिप्स का ध्यान रखें, क्योंकि कंपनी का ऑफर 20 मार्च तक चलने वाला है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Amazing News woman ate heart shape chips worth 88 lakhs rupees by mistake in Britain
Short Title
चिप्स का पैकेट बना देता लखपति, एक छोटी सी भूल से महिला ने गंवाए 88 लाख रुपये
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representational Image
Date updated
Date published
Home Title

चिप्स का पैकेट बना देता लखपति, एक छोटी सी भूल से महिला ने गंवा दिए 88 लाख रुपये