डीएनए हिंदी: अक्षय कुमार ने सोचा भी नहीं होगा कि वह 'जुबां केसरी' कहेंगे तो उनके फैंस की जुबां उनके लिए कड़वी हो जाएगी. अक्षय कुमार इस तंबाकू ब्रांड से जुड़कर इस कदर ट्रोल हुए कि आखिरकार उन्हें माफी मांगनी पड़ी. अक्षय का ऐड मार्केट में आते ही तरह-तरह के मीम वायरल होने लगे और उनके पुराने वीडियो दोबारा शेयर होने लगे. वही वीडियो जिनमें वह ऐसे प्रॉडक्ट से दूर रहने की बात करते आए थे. ऐसे में अक्षय पर मनी माइंडेड और दोगले होने के आरोप लगे.

सोशल मीडिया पर इस तरह गुस्सा देखकर अक्षय को आखिरकार इस ब्रांड से अपने हाथ खींचने पड़े. उन्होंने फैंस से माफी मांगी और कहा कि वह आगे ऐसा काम नहीं करेंगे लेकिन जब तक लीगल कॉन्ट्रैक्ट है तब तक कंपनी उनका ऐड चलाएगी. चलिए कम से कम अक्षय ने अपने फैंस की आवाज सुनी, जिम्मेदारी समझी और उस पर काम भी किया लेकिन अजय देवगन, शाहरुख खान का क्या ?

फिलहाल शुरू हुए इस मामले पर जब न्यूज 18 ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में बात नहीं करता हूं. मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहता हूं लेकिन मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जब आप कोई ब्रांड एंडोर्स करते हैं तो ये आपकी पर्सनल च्वाइस है. हर कोई अपने फैसले लेने के लिए आजाद है.'

यह भी पढ़ें: संसद में पेट खुजाते दिखे Pakistani नेता, एक्ट्रेस ने जानवर से की तुलना

अजय देवगन लंबे समय से विमल का विज्ञापन कर रहे हैं. उन्हें भी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जाता है. एक बार तो एक शख्स ने उनसे अपील की थी कि वह पान-गुटखे के ऐड न करें इससे उन्हें फॉलो करने वाले लोग भी ऐसी चीजें इस्तेमाल करते हैं.

यह मामला साल 2019 में सामने आया था. राजस्थान के रहने वाले कैंसर पीड़ित नानक राम ने अजय देवगन से एक पब्लिक अपील की थी कि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए तंबाकू प्रॉडक्ट्स के ऐड न करें. इस तरह के करीब 100 पैंफ्लेट शहर की अलग-अलग जगहों पर बांटे गए. इस पर अजय देवगन का जवाब था कि वह अपने कॉन्ट्रैक्ट में साफ रखते हैं कि वह तंबाकू प्रॉडक्ट नहीं बेचेंगे. जो ऐड वह कर रहे हैं वह इलायची का है. अगर वही कंपनी कुछ और भी बेचती है तो वह क्या कर सकते हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि बड़े-बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट, बिजनेस और दूसरी डील्स होने के बावजूद स्टार्स कुछ चीजों को न क्यों नहीं कह पाते?

यह भी पढ़ें: जेब में रखे मोबाइल पर लगी गोली और बच गई Ukraine के सैनिक की जान, फोन का हाल देख उड़ जाएंगे होश

'जुबां केसरी' गैंग में शाहरुख खान भी शामिल हैं. शाहरुख ने आजतक किसी ऐसे प्रॉडक्ट का प्रमोशन नहीं किया था. उन्हें ऐसे ऐड में देखना हैरान करने वाला था लेकिन शाहरुख अभी भी इस ब्रांड से जुड़े हुए हैं. अक्षय कुमार वाले ऐड में भी वह दोनों के साथ नजर आते हैं. अब उनके फैंस का यही सवाल है कि ये स्टार्स कब अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और इस तरह के ब्रांड्स से दूरी बनाएंगे. बता दें कि मलाइका अरोड़ा चैनी चैनी नाम की खैनी ब्रांड का ऐड करती हैं. उनका ऐड भी आजतक चलाया जाता है. फिटनेस और योग को प्रमोट करने वाली मलाइका ने भी कभी गंभीरता से इस बारे में नहीं सोचा.  

यह भी पढ़ें: RBI ने नहीं लगाया बैन फिर भी खोटे माने जा रहे हैं ये सिक्के

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
Akshay kumar apologized for tobacco ad when Ajya devgan and shahrukh khan will realize their responsibility
Short Title
तंबाकू का विज्ञापन करने पर Ajay Devgan का बयान, दिया अक्षय कुमार का साथ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ajay devgan shahrukh khan
Date updated
Date published
Home Title

तंबाकू का विज्ञापन करने पर Ajay Devgan का बयान, दिया अक्षय कुमार का साथ