डीएनए हिंदी: Viral News- कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे फोटो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर हमारी हंसी बरबस ही छूट जाती है. ऐसा ही एक फोटो एक स्कूल रिपोर्ट कार्ड का भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अरे वही रिपोर्ट कार्ड, जिसे बचपन में लेने के बाद पापा को अपने मार्क्स चेक कराकर साइन कराने में हमें नानी याद आ जाती थी. इस रिपोर्ट कार्ड पर हमारे टीचर कोई न कोई रिमार्क भी लिखते थे, जो हमारे व्यवहार से लेकर पढ़ाई तक का बेंचमार्क होता था. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रिपोर्ट कार्ड पर लिखा रिमार्क कुछ हटकर ही है. यह ऐसा रिमार्क है, जिसे पढ़कर लोग पहले तो हैरान हो रहे हैं और फिर उनकी हंसी छूट रही है. 

लिखना चाहते थे 'पास हुआ', लिख दिया 'मर गया'

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रिपोर्ट कार्ड किसी लड़की का है, जिस पर उसकी टीचर ने रिमार्क लिखा है. टीचर लिखना चाहता था Passed यानी परीक्षा में पास, लेकिन उन्होंने रिपोर्ट कार्ड पर लिख दिया She has Passed Away यानी उसकी मौत हो गई है. यही रिमार्क लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर एक टीचर इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकता है?

साल 2019 से वायरल है ये फोटो

सोशल मीडिया पर यह फोटो पहली बार पोस्ट नहीं किया गया है. इस फोटो को सोशल मीडिया पर पहली बार साल 2019 में देखा गया था. हालांकि इसके बाद ये लगातार एक से दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिशेयर होता रहा है. अब इस फोटो को ट्विटर पर अनंत भान नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है. अनंत भान ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है Oh, lord यानी हे भगवान. अनंत ने यह फोटो 27 मार्च की सुबह 9 बजे शेयर किया था और अब तक इसे 8,900 से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि बहुत सारे लोगों ने इसे रिट्वीट भी किया है. 

क्या लिखा है यूजर्स ने रिएक्शन में

कई यूजर्स ने इस फोटो के जरिये अपने टीचर्स के रिमार्क्स याद किए हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या इस स्कूल की दुनिया में कहीं और भी ब्रांच है. दूसरे यूजर ने लिखा, इस टीचर को जो सबसे बड़ी उपाधि है वो दी जानी चाहिए. अफसोस इस तरह के लोग ही भारत का भविष्य बनाएंगे. तीसरे यूजर ने लिखा, भाई भावनाओं को कैसे समझें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Ajab Gajab news Teacher written passed away remark on Viral school report card can makes you laugh
Short Title
टीचर ने रिपोर्ट कार्ड पर लिख दिया ऐसा रिमार्क, पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Report Card
Caption

Viral Report Card

Date updated
Date published
Home Title

Ajab Gajab News: टीचर ने रिपोर्ट कार्ड पर लिख दिया ऐसा रिमार्क, पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी