डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का आपस में अफेयर चल रहा है. इस बात की चर्चा मुंबई में दोनों को एकसाथ लंच डेट पर देखने के बाद शुरू हुई थी. अब चड्ढा ने इस चर्चा को और ज्यादा हवा दे दी है. उनसे संसद परिसर में जब परिणीति के साथ शादी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस रिश्ते से इनकार नहीं किया. उन्होंने महज इतना कहा कि जब शादी करेंगे तो आपको खबर दे दी जाएगी. ऐसे में अब यह बात पुष्ट मानी जा रही है कि चड्ढा और चोपड़ा आपस में सच में जल्द शादी करने वाले हैं.
चड्ढा बोले, 'परिणीति नहीं राजनीति पर पूछिए सवाल'
दरअसल राघव चड्ढा से संसद परिसर में मीडिया ने उनके और परिणीति के बीच अफेयर के चर्चे पर सवाल किया था. आप के पंजाब प्रभारी चड्ढा ने हंसते हुए इस सवाल को टालने की कोशिश की. उन्होंने दो बार कहा, 'परिणीति नहीं मुझसे राजनीति पर सवाल कीजिए.' इसके बाद भी जब मीडिया ने उनसे परिणीति के साथ शादी करने के बारे में पूछा तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, 'जब शादी करेंगे तो आपको बता देंगे.' चड्ढा के अपने बयान में एक बार भी परिणीति से रिलेशनशिप को नहीं नकारे जाने को दोनों के बीच रिश्ते पर पुख्ता मुहर माना जा रहा है.
While exiting Parliament Raghav Chadha was asked about his relationship with Parineeti Chopra. With a smile he said ‘aap mujhse Rajneeti ke baare mein sawal poochiye, Parineeti ke baare mein nahi’ pic.twitter.com/CLz4DIhgKp
— Sparsh Goel (@iam_SparshGoel) March 24, 2023
पहले डिनर और फिर दिखे थे लंच डेट पर
Parineeti Chopra और Raghav Chadha को पहले मुंबई के गोरेगांव इलाके के वेस्टिन होटल में डिनर पर एकसाथ देखा गया था. उस समय भी दोनों के बीच अफेयर की चर्चा चली थी. इसके बाद अब दोनों को एक बार फिर साथ में देखा गया है. दोनों एक रेस्टोरेंट में लंच करने के लिए आते-जाते स्पॉट हुए हैं. मुंबई के बांद्रा स्थित रेस्टोरेंट के अंदर दोनों ने साथ में लंच किया. इससे उनके बीच अफेयर की पूरी तरह पुष्टि हो गई थी. हालांकि दोनों ने ही अब तक इस रिलेशनशिप पर कोई कमेंट नहीं किया था.
लंच डेट के वीडियो में दिख रहा है कुछ ऐसा
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की लंच डेट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दोनों रेस्टोरेंट से बाहर निकलते दिख रहे हैं. हल्के ब्राउन रंग की शर्ट और काले रंग की फॉर्मल पैंट पहने चड्ढा पहले बाहर निकलते हैं. उनके पीछे काले रंग की कैजुअल टॉप और ब्लैक जींस के साथ ब्लैक गॉगल्स पहने परिणीति निकलकर आती हैं. परिणीति मीडिया के कहने पर फोटो क्लिक कराने के लिए ठहरकर पोज भी देती हैं. इसके बाद दोनों कार में बैठकर वहां से निकल जाते हैं.
Looks like AAP members learn politics from Bollywood flopstars.
— JyotiKarma🟠 (@JyotiKarma7) March 23, 2023
No wonder their skills are so poor 🤮
Raghav Chadha with Parineeti Chopra on a Date. pic.twitter.com/pWovgMCdJ2
डिनर डेट का भी वीडियो हुआ वायरल
दोनों की डिनर डेट का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है. इसमें एसयूवी गाड़ी से सफेद रंग की जैकेट व चेक की पैंट पहने परिणीति उतरती हैं. दूसरे दरवाजे से सफेद शर्ट व ब्राउन पैंट की फॉर्मल ड्रेस पहने राघव चड्ढा उतरते हैं. इसके बाद दोनों होटल के अंदर चले जाते हैं.
Raghav Chadha & Parineeti Chopra - Kuch Toh hua hai, Kuch Ho raha hai 🤭#RaghavChadha #parineetichopra pic.twitter.com/L0K6a9m1mE
— Rosy (@rose_k01) March 23, 2023
प्रियंका चोपड़ा की बहन हैं परिणीति, कर चुकी हैं दर्जनों फिल्में
परिणीति चोपड़ा मशहूर हीरोइन और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं. परिणीति बॉलीवुड में अपने 12 साल लंबे करियर के दौरान दर्जनों फिल्में कर चुकी हैं, जिनमें से कई बेहद चर्चित रही हैं. वे लगभग सभी चर्चित एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'जब शादी करेंगे, आपको बता देंगे' क्या आप नेता राघव चड्ढा करने जा रहे इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से मैरिज?, देखें Video