90 Hours Workweek Row: एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम के सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह देने के बाद से इसे लेकर विवाद जारी है. बहुत सारे लोग इसके समर्थन में उतरे हैं तो बहुत सारे लोगों ने इसे गलत सोच बताया है. कई जाने-माने सेलीब्रेटी से लेकर नामी उद्योगपतियों ने भी इस पर राय दी है. अब कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपने प्रचार में ऐसा कमेंट किया है, जिसे एलएंडी चेयरमैन सुब्रमण्यम (L&T chairman SN Subrahmanyan) पर तीखा तंज माना जा रहा है. कंडोम निर्माता कंपनी ने सुब्रमण्यम की तरफ से कर्मचारियों को कही गई बात 'आप घर पर बैठकर कितनी देर तक अपनी पत्नी को घूर सकते है' को लेकर ही यह तंज कस दिया है, जिसमें एलएंडटी कंपनी का नाम भी लार्सन एंड टूब्रो से बदलकर 'लव एंड टीज कॉर्पोरेशन' रखा गया है.
सुब्रमण्यम ने की थी सप्ताह में सातों दिन काम की वकालत
L&T (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम ने पिछले दिनों कंपनी की जॉइंट मीटिंग के दौरान एक बात कर्मचारियों से कही थी. सुब्रमण्मयम ने कर्मचारियों से सवाल किया था,'आप घर पर बैठकर कितनी देर तक अपनी पत्नी को घूर सकते हैं?' सुब्रमण्यम ने कर्मचारियों से रविवार को भी काम करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि यदि वे कर्मचारियों को भी काम करने को मजबूर कर सकें तो वह खुश होंगे, क्योंकि वे खुद रविवार को भी काम करते हैं. सुब्रमण्यम इस बयान के बाद से ही ट्रोल हो रहे हैं इसके बाद '90 घंटे साप्ताहिक काम (90 Hours workweek Debate)' की बहस शुरू हो गई है. सुब्रमण्यम के बयान को बहुत सारे लोगों ने महिला विरोधी भी बताया है.
ड्यूरेक्स कंडोम ने दिलचस्प तरीके से उड़ाया है मजाक
कंडोम निर्माता कंपनी Durex ने सुब्रमण्यम का इस कमेंट के लिए बेहद दिलचस्प तरीके से मजाक उड़ाया है. Durex ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपने ऑफिशयल हैंडल से अपलोड की है, जिसमें आंखों की एक पट्टी (Blindfold) की तस्वीर पोस्ट करते हुए उसके ऊपर लिखा, 'पत्नी को घूरना जरूरी नहीं.' साथ ही ड्यूरेक्स ने यह कोट्स यानी ज्ञान देने वाली कंपनी के नाम के तौर पर L&T की फुल फॉर्म Larsen & Toubro के बजाय Love & Tease Corporation लिखी है, जिसे उसका मजाक उड़ाने वाला माना जा रहा है. कंपनी ने इस पोस्ट के साथ बेहद रोचक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा,'हम अपनी वर्क पॉलिसी को बहुत गंभीरता से लेते हैं.' सोशल मीडिया पर यह पोस्ट बेहद वायरल हो गई है.
ट्रोल होने पर पहले ही स्पष्टीकरण दे चुके हैं L&T चेयरमैन
अपने बयान को लेकर ट्रोल होने के बाद L&T चेयरमैन सुब्रमण्यम की तरफ से पहले ही स्पष्टीकरण आ चुका है. दरअसल यह स्पष्टीकरण सीधे सुब्रमण्यम की बजाय कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट की एक सीनियर अधिकारी की तरफ से आया था, LinkedIn पर पोस्ट में लिखा,'सुब्रमण्यम ने किसी भी तरह से 90 घंटे काम करने की नीति को प्रोत्साहित नहीं किया है. उनका मकसद महज एक उदाहरण देना था, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'घूरना जरूरी नहीं, पत्नी से...' 90 घंटे काम पर इस कंडोम कंपनी ने किया L&T चेयरमैन को ऐसे ट्रोल