वो 1520-30 के दशक का दौर था. उस समय इंग्लैंड में कैथोलिक को राजधर्म का दर्जा हासिल था. इस बीच कुछ ऐसा हुआ जो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया. एक लड़की के प्यार में राजा ने पूरे देश का धर्म ही बदलकर रख दिया. आइए जानते हैं कि असल में हुआ क्या था?
Slide Photos
Image
Caption
इंग्लैंड राजगद्दी पर हेनरी अष्टम बैठे हुए थे. 1527 तक हेनरी के सामने एक बड़ी दिक्कत आ गई थी. राजा हेनरी अष्टम इस बात ये परेशान रहते थे कि कैथरीन ऑफ एरागॉन के साथ उनकी पहली शादी से कोई बेटा और सिंहासन का पुरुष उत्तराधिकारी पैदा नहीं हो पाया था.
Image
Caption
इसी बीच हेनरी अपनी पत्नी की दोस्त और प्रोटेस्टेंट धर्म को मानने वाली ऐनी बोलिन के प्रति भी मोहित हो गए थे. हेनरी अब ऐनी से शादी करना चाहते थे, ऐनी भी महज उनकी प्रेमिका बनकर नहीं बल्कि रानी बनकर रहनी चाहती थी.
Image
Caption
हेनरी को पूरा यकीन था कि उनकी ऐनी के साथ शादी हो जाने के बाद उन्हें जरूर पुत्र के रूप में एक उत्तराधिकारी पैदा होगा. हेनरी ने पोप क्लेमेंट VII से कैथरीन से तलाक लेने की मांग की. लेकिन उन्होंने इसे कैथोलिक धर्म के खिलाफ बताया, और तालाक देने से मना कर दिया.
Image
Caption
प्रोटेस्टेंट पादरी थॉमस क्रैनमर ने हेनरी से सलाह दी कि आप प्रोटेस्टेंट तरीके से तलाक ले सकते हैं, क्योंकि इस धर्म के अनुसार ये तालाक जायज है. हेनरी ने क्रैनमर को कैंटरबरी का आर्कबिशप नियुक्त किया, कैथरीन से तलाक लिया और ऐनी से शादी की.
Image
Caption
जून 1533 में गर्भवती ऐनी बोलिन को एक भव्य समारोह में इंग्लैंड की रानी का ताज पहनाया गया. इसके बाद हेनरी ने प्रोटेस्टेंट को इंग्लैंड का राजधर्म बना लिया, जिसके बाद देश की बहुसंख्यक आबादी ने कैथोलिक को छोड़कर प्रोटेस्टेंट धर्म को अपना लिया. हालांकि इस शादी से भी हेनरी को बेटी पैदा हुई, इनमें एक एलिजाबेथ प्रथम था जो आगे चलकर देश की महरानी बनीं.