आज हम आपको बताने जा रहें कि दुनिया के सबसे बड़े आशिक के बारे में जिसने 200 महिलाओं के साथ प्यार किया था. कैसेनोवा ने अपनी आत्मकथा में प्यार को लेकर कई कथन भी लिखे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
वैसे प्यार का कोई दिन नहीं होता. प्यार करने वाले हमेशा एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं. लेकिन आज वेलेंटाइन-डे पर आपको एक ऐसे प्रेमी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने जीवन में 200 से ज्यादा महिलाओं से प्यार किया है.
Image
Caption
हम कैसेनोवा के बारे में बात कर रहे हैं. कैसेनोवा को दुनिया का सबसे बड़ा आशिक कहा गया है. 1725 में इटली के वेनिस शहर में इनका जन्म हुआ था. इनके माता पिता थियेटर कलाकार थे.
Image
Caption
सबसे पहले उन्हें 11 साल की उम्र प्यार हुआ था. ये भी कहा जाता है कि 13 से 40 साल की महिलाओं के साथ भी उनके संबंध थे. कैसेनोवा का सपना डॉक्टर बनने का था, वह पादरी भी रह चुके थे. उन्हें कानून का ज्ञान था.
Image
Caption
उन्होंने अपनी आत्मकथा 'द स्टोरी ऑफ माई लाइफ' में लिखा है कि ऐसी कोई ईमानदार महिला नहीं है, जिसके दिल में अपनी जगह नहीं बनाई जा सकती. कैसेनोवा के अनुसार प्यार करने के लिए शब्द होने चाहिए. चुप रहने से प्यार का दो हिस्सा बर्बाद हो जाता है.
Image
Caption
बीबीसी की एक रिपोर्ट कैसेनोवा के बारे में बताती है कि उन्होंने गणित, केमेस्ट्री और मेडिकल की भी पढ़ाई की और सबसे पहले नौकरी चर्च में की थी. यहां पर उन्होंने पोप से प्रतिबंधित किताबों को पढ़ने की इजाजत मांगी.
Image
Caption
कैसेनोवा ने अपने लिखने के हुनर का इस्तेमाल बड़े अधिकारियों के सीक्रेट प्रेम पत्र लिखने में किया. सेना ने भी नौकरी की, वकील बने, ऑर्केस्ट्रा में वायलनिस्ट के तौर पर काम किया. प्रोफेशनल जुआरी बना और अंत में यूरोप की लंबी यात्रा पर निकल गया.