कई साल पहले किए गए वादे को पूरा करते हुए किन्नर समाज ने इन दो बेटियों की शादी बड़े धूमधाम से कराई. अपने पिता को खो चुकीं इन बेटियों की शादी में किन्नरों ने किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी.
Slide Photos
Image
Caption
बीकानेर जिले के एक परिवार में साल 2017 में बच्चे के जन्मदिन पर किन्नरों का ग्रुप नेग मांगने पहुंचा. उसी समय घर के मुखिया रामलाल की मौत हो गई थी. रामलाल कमाने वाले इकलौते इंसान थे और उनकी सात बेटियां थीं.
Image
Caption
रामलाल की मौत के बाद सब परेशान थे कि आखिर अब बेटियों की शादी कैसे होगी. उस समय किन्नरों के ग्रुप की लीडर रजनी थीं. रजनी ने उसी वक्त वादा किया कि वह अपने समाज के सहयोग से दो बेटियों की शादी करवाएंगी और पूरा खर्च उठाएंगी.
Image
Caption
वादा कर देने के बाद से रजनी लगातार खबर लेती रहती थीं. हालांकि, जब तक बेटियों की शादी तय हुई, तब तक रजनी की भी मौत हो गई. रजनी अपने ग्रुप से यह वादा निभाने को कहकर गई थीं. यही कारण था कि उनके ही ग्रुप की मुस्कान बाई ने अगुवाई की और 21 अप्रैल को दोनों बेटियों की शादी धूमधाम से कराई.
Image
Caption
किन्नर समाज ने अपनी पूर्वज रजनी के वादे पर खरे उतरते हुए बसंती और ममता की शादी धूमधाम से कराई. शादी में गहने और जरूरी सामानों के साथ-साथ बेटियों के लिए सिलाई मशीन, वॉशिंग मशीन, बेड और बाकी सभी सामान भी दिए.
Image
Caption
रामलाल की मौत के बाद उनकी पत्नी बेहद परेशान थीं, लेकिन किन्नर समाज ने उनकी हर तकलीफ दूर कर दी. अब वह काफी खुश हैं कि उनकी बेटियों की शादी हो गई और उन्हें अपने पति की की उतनी महसूस नहीं हुई. किन्नर समाज ने अपने इस काम से शानदार उदाहरण पेश किया है और दिखाया है कि वह भी इसी समाज का अंग हैं और दुख-सुख में सब के साथ खड़े हैं.
Short Title
Rajasthan: किन्नरों ने किया था वादा, धूमधाम से कराई बेटियों की शादी