बता दें कि भारतीय वाहनों पर 6 रंगों की नंबर प्लेट इस्तेमाल होती हैं. इनमें पीली, नीली, लाल, सफेद, हरी और काले रंग की नंबर प्लेट शामिल हैं. क्या आप जानते हैं कि इनमें से किस रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल किस तरह कि गाड़ियों पर किया जाता है? अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, भारतीय वाहनों पर इस्तेमाल होने वाली इन सभी रंगों की नंबर प्लेट के पीछे एक खास वजह छिपी होती है. ट्रैफिक अधिकारी नंबर प्लेट के रंग को देखते ही समझ जाते हैं कि वो गाड़ी किस कैटेगरी की है. जैसे पीली रंग की नंबर प्लेट उन वाहनों पर लगाई जाती हैं जो सार्वजनिक होते हैं. जैसे- बस, टैक्सी, कैब, ऑटो रिक्शा, आदि. इसके अलावा कमर्शियल माल वाहनों पर भी पीले रंग की नंबर प्लेट लगाई जाती है जैसे- हाइवा, ट्रेलर, ट्रक, मिनी ट्रक, आदि.
Image
Caption
नीले रंग की नंबर प्लेट उन वाहनों पर लगाई जाती हैं जिनका इस्तेमाल विदेशी प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है. इस तरह के वाहनों में विदेशी राजदूत या राजनयिक यात्रा करते हैं.
Image
Caption
लाल रंग की नंबर केवल भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल की गाड़ियों पर लगाई जाती है. इन नंबर प्लेट पर नंबर की बजाए अशोक चिह्न लगाया जाता है. इसके अलावा लाल रंग की नंबर प्लेट उन वाहनों पर भी लगाई जाती हैं जिन्हें कोई कार निर्माता कंपनी टेस्टिंग या फिर प्रोमोशन के लिए सड़कों पर उतारती है.
Image
Caption
सफेद रंग की नंबर प्लेट उन वाहनों पर लगाई जाती है जो पर्सनल इस्तेमाल के काम आती हैं. आपने देखा भी होगा कि आपकी खुद की मोटरसाइकिल या कार की नंबर प्लेट सफेद रंग की ही होगी जिसमें काले रंग से नंबर लिखे होते हैं.
Image
Caption
भारत में हरे रंग की नंबर प्लेट बिल्कुल नई हैं. ये इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही लगाई जाती हैं. वैसे तो हरे रंग की नंबर प्लेट सभी प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों पर लगाई जाती हैं लेकिन प्राइवेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगी प्लेट पर सफेद रंग से नंबर लिखे होते हैं. जबकि कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों पर पीले रंग से नंबर लिखे जाते हैं.
Image
Caption
इन सब के अलावा काले रंग की नंबर प्लेट ऐसे कमर्शियल वाहनों पर लगाई जाती हैं, जिन्हें किराए पर दिया जाता है. यानी रेंटल कार पर काले रंग की नंबर प्लेट लगी होती हैं और इनपर पीले रंग से नंबर लिखे जाते हैं.
Short Title
नीली, पीली, हरी..भारत में गाड़ियों पर लगी 6 रंगों की नंबर प्लेट का क्या है मतलब?