यह हमारे देश का ही एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहां भगवान को चाइनीज फूड (Chinese Food) का भोग लगता है. यहां भक्तों को प्रसाद के रूप में नूडल्स बांटे जाते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
कोलकाता के टंगरा क्षेत्र में 'चाईनीज काली मंदिर' है. यह इलाका चाइना टाउन (China Town) के नाम से जाना जाता है. गली में स्थित यह मंदिर तिब्बती शैली का है. इस मंदिर की गली में पुराने कोलकाता और पूर्वी एशिया की खूबसूरत संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.
Image
Caption
मंदिर में भोग लगाने के लिए केवल चाइनीज डिश बनाई जाती हैं. केवल भोग ही नहीं पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाली अगरबत्तियां भी चीन की होती हैं. प्रसाद के अलावा यहां की खुशबू भी बाकी मंदिरों से अलग होती है. मंदिर में पूजा-पाठ एक बंगाली पुजारी करवाते हैं और बुरी आत्माओं को दूर रखने के लिए यहां खास मौकों पर हाथ से बने कागज जलाए जाते हैं.
Image
Caption
मां काली के इस मंदिर में चाइनीज प्रसाद चढ़ाए जाने की एक खास वजह है. करीब 20 साल पहले यह मंदिर चीनी और बंगाली लोगों के दान से बनाया गया था. इस जगह पर पिछले 60 सालों से एक पेड़ के नीचे ही देवी मां की पूजा की जाती थी.
Image
Caption
स्थानीय लोग बताते हैं कि कई साल पहले एक चीनी लड़का गंभीर रूप से बीमार हो गया था. इस लड़के पर किसी इलाज का असर नहीं हो रहा था. एक दिन बच्चे के माता-पिता उसे वहां लेकर आए और पेड़ के नीचे लेटा दिया. इसके बाद उन्होंने देवी मां से प्रार्थना की और चमत्कारिक रूप से लड़का ठीक हो गया. इसके बाद यह मंदिर बनाया गया और हिंदू समुदाय के साथ-साथ चीनी समुदाय के लिए भी यह मंदिर आस्था का केंद्र बन गया.
Image
Caption
जब चीनी लोगों ने मंदिर में आना शुरू किया तो उन्हें अपनी संस्कृति के अनुसार देवी मां को भोग लगाना शुरू किया. इसके बाद से ही यहां मां को भोग में नूडल्स, चॉप्सी आदि चढ़ने लगे.
Short Title
देवी मां के इस मंदिर में चढ़ाए जाते हैं नूडल्स, कहलाता है Chinese Kali Temple