जानकारी के अनुसार, साल 1990 में शुतुरमुर्गों को पालने वाले एक किसान ने इस बात को नोटिस किया था. उन्होंने गौर किया कि जब भी इंसान शुतुरमुर्गों के आसपास रहते हैं तो उनकी हरकतें कुछ बदल सी जाती हैं. शुतुरमुर्ग इंसानों के सामने पंखों को ज्यादा फड़फड़ाते हैं. वे उठक-बैठक लगाते हैं, गर्दन हिलाते हैं और एक खास तरह का डांस भी करते हैं. अब जैसे ही यह बात वैज्ञानिकों के सामने आई तो वे भी हैरान रह गए. शुतुरमुर्ग पर सामने आई इस जानकारी की पुष्टि करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च की. आइए जानते हैं क्या रहे इस रिसर्च के नतीजे-
Slide Photos
Image
Caption
IFL साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च के लिए वैज्ञानिकों ने सबसे पहले इंग्लैंड के दो ऐसे फार्म चुने जहां शुतुरमुर्गों की संख्या ज्यादा थी. पहले फार्म पर नजदीक से निगरानी की गई जबकि दूसरे पर थोड़ा दूर से नजर रखी गई. रिसर्च करीब दो सालों तक चली. इसके बाद जो नतीजे सामने आए वे वाकई हैरान कर देने वाले थे.
Image
Caption
जानकारी के अनुसार, शोधकर्ताओं ने शुतुरमुर्गों को समझने के लिए दो अलग-अलग तरीके अपनाए. इसके लिए पहले उन्होंने शुतुरमुर्गों को इंसानों के करीब रखा और फिर बाद में उनसे दूर.
Image
Caption
ब्रिटिश पॉल्ट्री साइंस जर्नल में पब्लिश रिसर्च रिपोर्ट कहती है कि जब शुतुरमुर्ग इंसानों के करीब पहुंचे तो उनकी हरकतों में बदलाव हुआ. इंसानों के आसपास रहने पर मादा शुतुरमुर्ग यौन संबंध बनाने के लिए ज्यादा प्रार्थना करती दिखी. वहीं, इंसानों की मौजूदगी न होने पर वे ऐसा नहीं करती थी.
Image
Caption
रिसर्च रिपोर्ट में आगे कहा गया कि मादा शुतुरमुर्गों का ऐसा व्यवहार पूरे दो साल तक जारी रहा. हालांकि, इस बीच कुछ शुतुरमुर्ग ऐसे भी थे जिनमें कोई खास बदलाव नोटिस नहीं किया गया. स्टडी में बताया गया कि ब्रिटेन में 68 फीसदी शुतुरमुर्ग इंसानों को देखते ही यौन संबंध बनाने के लिए आग्रह करने लग जाते थे.
Image
Caption
आपको बता दें रिसर्च में भले ही यह बात अब सामने आई हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका में पशुपालन से जुड़ किसान इससे सालों से वाकिफ रहे हैं. यहां इंसानों की मौजूदगी में शुतुरमुर्गों के सम्बंध बनवाने परंपरा रही है.
Image
Caption
स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ कि जब नर शुतुरमुर्ग इंसानों के सामने यौन इच्छा को जाहिर करता तब मादा उसके यौन नृत्य को स्वीकार नहीं करती. बेहद कम ही ऐसा होता है कि नर शुतुरमुर्ग की इच्छा को मादा माने. वहीं, जैसे ही इंसानों को देखकर मादा शुतुरमुर्ग आग्रह करती दिखती है, नर शुतुरमुर्ग उसके साथ संबंध बना लेता है.