Mukesh Ambani Family Networth: रिलायंस ग्रुप भारत की सबसे अमीर कंपनियों में शुमार है, जिसका संचालन अंबानी परिवार करता है. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं, जिन्हें दुनिया के टॉप अमीरों में गिना जाता है. मुकेश भारत के सबसे अमीर उद्योगपति माने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे की शादी पर 5000 करोड़ रुपये का खजाना खर्च किया है. मुकेश अंबानी ही नहीं उनके परिवार का हर सदस्य अरबों की दौलत का मालिक है. उनके पास इतनी दौलत है कि वे बिना किसी कमाई के भी बैठकर खर्च करना शुरू करें तो इस जिंदगी में अपनी दौलत खत्म नहीं कर पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि अंबानी परिवार के पास कितनी दौलत है.
Slide Photos
Image
Caption
बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेसेस लिस्ट 2024 के हिसाब से अंबानी परिवार के पास करीब 309 अरब डॉलर यानी 25,75,100 करोड़ रुपये (25.75 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है. इस हिसाब से आंका जाए तो अंबानी परिवार यदि अगले 10 साल तक बिना एक भी रुपया कमाए हर सेकंड 8,16,558 रुपये भी खर्च करे तो उनकी दौलत खत्म नहीं होगी. इस लिस्ट के हिसाब से अंबानी परिवार देश का सबसे अमीर परिवार है. अंबानी परिवार में हर शख्स की अपनी कमाई है और उसी के हिसाब से उनकी नेटवर्थ भी है.
Image
Caption
अंबानी परिवार की संपत्ति को यदि भारत की कुल GDP के साथ तुलना की जाए तो देश की कुल दौलत का 10वां हिस्सा इस परिवार के पास है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में अंबानी परिवार की 50.39 फीसदी की कंबाइंड हिस्सेदारी है, जो उन्हें इस कंपनी पर कंट्रोल करने का अधिकार देती है.
Image
Caption
यदि आप ये सोच रहे हैं कि भारत और एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति होने के कारण मुकेश अंबानी के पास अपने परिवार में भी सबसे ज्यादा संपत्ति है तो आप गलत हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के परिवार में ही एक शख्स उनसे ही नहीं नीता अंबानी और उनके तीनों बच्चों से भी ज्यादा अमीर है. अंबानी परिवार का यह सबसे अमीर शख्स कोकिलाबेन अंबानी (Kokila ben Ambani) हैं, जो मुकेश अंबानी की मां और रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की पत्नी हैं. कोकिलाबेन अंबानी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1,57,41,322 शेयर हैं, जिनके चलते वे कंपनी में 0.24 फीसदी की पार्टनर हैं. कोकिला बेन की निजी संपत्ति करीब 18,000 करोड़ रुपये की आंकी गई है.
Image
Caption
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-20 अमीर लोगों में गिने जाते हैं. उनके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पद के साथ ही मैनेजिंग डायरेक्टर पद की भी जिम्मेदारी है. मुकेश अंबानी के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 0.12 फीसदी शेयर हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 122 अरब डॉलर की आंकी गई है. मुकेश अंबानी के पास इतनी दौलत है कि उन्होंने पिछले चार वित्त वर्ष से रिलायंस इंडस्ट्रीज से सैलरी के तौर पर एक भी रुपया नहीं लिया है. इसके बावजूद वे हल मिनट करोड़ों रुपये कमाते हैं.
Image
Caption
रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास भी उनके बराबर ही 0.12 फीसदी शेयर हैं. नीता अंबानी के पास करीब 2,510 करोड़ रुपये की निजी संपत्ति होने का अनुमान है. उन्हें रिलायंस कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान सिटिंग फीस के तौर पर 2 लाख रुपये और कमीशन के लिए 97 लाख रुपये दिए थे.
Image
Caption
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की गिनती देश की अमीर महिला उद्योगपतियों में होती है. उनके पास करीब 800 करोड़ रुपये की निजी संपत्ति है. रिलायंस रिटेल का बिजनेस संभालने वालीं ईशा को हुरुन रिच लिस्ट में भी 31वें स्थान पर रखा जा चुका है. ईशा के पास भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के 0.12 फीसदी शेयर हैं.
Image
Caption
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के पास रिलायंस जियो को टेलीकॉम साम्राज्य है. इसके सभी फैसले वही करते हैं. आकाश अंबानी के पास करीब 3,300 करोड़ रुपये की निजी संपत्ति होने का अनुमान लगाया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स में आकाश की भी निजी हिस्सेदारी 0.12 फीसदी की ही है.
Image
Caption
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के पास भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में ईशा और आकाश की तरह ही 0.12 फीसदी की शेयर होल्डिंग है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में डायरेक्टर के तौर पर मौजूदगी के चलते अनंत को हर साल 4.2 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. उनके पास अपने बड़े भाई के बराबर ही करीब 335,770 करोड़ रुपये की संपत्ति होने का अनुमान है.
Short Title
8,16,558 रुपये हर सेकंड 10 साल तक कर सकते हैं खर्च, इतनी है Mukesh Ambani फैमिली