जानवरों के बारे में एक बात मानी जाती है कि ये सभी जानवर एक दूसरे से सिर्फ शारीरिक संबंध बनाते हैं और इसके बाद वह पार्टनर के लिए किसी भी तरह की वफादारी नहीं रखते लेकिन कुछ जानवर हैं जो अपने पार्टनर्स के साथ आजीवन रिश्ता बनाए रखते हैं तो आइए जानते हैं कौन हैं सबसे वफादार जानवर.
Slide Photos
Image
Caption
हंस को हमेशा ही प्यार और वफादारी का प्रतीक माना जाता है. जब दो हंस आपस में मिलते हैं तो इनके सिर के आपस में जुड़ने से दिल का आकार बनता है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. कई बार जब घोंसला बनाने के समय इनके साथी मर जाते हैं या किसी का शिकार हो जाते हैं तभी यह किसी दूसरे पार्टनर की तलाश करते हैं वरना यह पूरा जीवन एक दूसरे के प्रति वफादार रहते हैं और किसी और की तरफ आंख उठा कर नहीं देखते.
Image
Caption
एम्परर पेंगुइन सबसे वफादार पक्षियों में से एक हैं. वैसे तो ये अपने पार्टनर के साथ एक साल तक ही रहते हैं और फिर अगली बार यह किसी और कि तलाश करते हैं लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि एक शोधकर्ता ने देखा कि एक पेंगुइन ने एक बार जो जोड़ी बनाई थी वे 16 साल तक साथ रहे थे. इसलिए इन्हें सबसे वफादार कहा गया.
Image
Caption
वफादार जानवरों की इस लिस्ट में बाकी जानवरों के नाम से आप भले ही संतुष्ट हों लेकिन दीमक जैसे छोटे कीड़ों को इस लिस्ट में शामिल देखकर आप जरूर हैरान होंगे. दीमक वास्तव में सबसे ज्यादा वफादार जानवरों में से एक हैं. एक मादा दीमक कीट सिर्फ एक नर दीमक कीट के साथ ही संभोग करती है और नर दीमक कीट भी मर जाएगा लेकिन दोबारा किसी के साथ संबंध नहीं बनाएंगा.
Image
Caption
भेड़िया सबसे वफादार जानवरों में से एक तो है ही और साथ ही यह मनुष्यों के लिए भी वफादार जानवरों में से एक है. किस्सों और कहानियों में भेड़ियों को चालाक जानवर के रूप में दिखाया जाता है. वास्तव में भेड़ियों का पारिवारिक जीवन होता है जिसमें एक नर भेड़िया और एक मादा भेड़िया और उनके बच्चे होते हैं. इनका परिवार माता, पिता और बच्चे के साथ मनुष्यों की तरह ही होता है. ये न सिर्फ अपने पार्टनर बल्कि अपने पूरे परिवार के प्रति लॉयल्टी और वफादारी रखते हैं.
Image
Caption
समुद्री चील इसे दुनिया में Albatross के नाम से भी जाना जाता है. यह चील हमेशा समुद्र के चारों तरफ उड़ते और इनकी यह यात्रा बहुत बड़ी होती है लेकिन फिर भी यह अपने पार्टनर के प्रति लॉयल्टी रखते हैं. संबंध बनाने के मौसम में ये वापस आते हैं. एक ऑस्ट्रेलियाई फोटोग्राफर की कहानी के अनुसार उसने एक चील की निगरानी की जो बिल्कुल अकेले बैठा हुआ था. बाद में उसे पता चला कि इसकी जोड़े की चील शिकार की वजह से मर गई है लेकिन वह अपने उसी साथी की तलाश में वहां आता रहा.
Image
Caption
अपने पार्टनर्स के प्रति वफादार जानवरों की इस लिस्ट में हमने ऊदबिलाव को भी शामिल किया है. ऊदबिलाव अपने पार्टनर और परिवार के प्रति समर्पित और बहुत वफादार होते हैं. ऐसा भी माना जाता है कि ऊदबिलाव का जोड़ा अपने बच्चों की तब तक देखभाल करता है जब तक बच्चे दो साल का नहीं हो जाते. इसके बाद बच्चे अपनी खुद की फैमिली की तलाश में निकल जाते हैं और इस चक्र को दोहराते हैं.
Image
Caption
यह ईगल सबसे तेज पक्षियों में से एक है और यह अपने शिकार करने की स्किल की वजह से भी फेमस है. यह ईगल्स अपने पार्टनर के साथ वफादारी के लिए भी जाने जाते हैं. इन ईगल्स को जब अपना पार्टनर मिल जाता है तो ये आजीवन उसके प्रति वफादार रहते हैं. प्रवास के समय ये अलग हो जाते हैं लेकिन संभोग का मौसम आते ही ये अपने पार्टनर के पास लौट आते हैं. कई बार यह नए पार्टनर की भी तलाश करते हैं लेकिन ऐसा सिर्फ पहले पार्टनर की मौत होने के बाद ही होता है.
Image
Caption
काले गिद्ध भी जीवन भर सिर्फ एक ही पार्टनर के साथ वफादार रहते हैं. अगर कोई गिद्ध बेवफा पाया जाता है तो उसका साथी उस पर हमला कर देता है. काला गिद्ध वास्तव में एक आक्रामक पक्षी है. यह अपने क्षेत्र में किसी को नहीं आने देता है. अपने भोजन और परिवार की रक्षा के लिए यह यह गिद्ध पक्षियों पर हमला कर देते हैं.