कुछ ऐसे ही खतरनाक रेलवे रूट्स के बारे में हम आपको इस फोटोगैलरी में बताने वाले हैं. कुछ रास्ते बेहद खतरनाक हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं जिनके निर्माण के समय ही कई हादसे हुए.
Slide Photos
Image
Caption
चेन्नई रामेश्वरम रूट सबसे खतरनाक रास्तों में से एक है. पंबन पुल पर बना यह रेलवे ट्रेक दुनिया का सबसे खतरनाक रास्ता हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 2000 मीटर से ज्यादा लंबा यह रूट समुद्र के ऊपर से गुजरता है. कभी-कभी जब पानी का स्तर बढ़ता है तो ट्रेन पानी को चीरती हुई आगे निकलती है.
Image
Caption
जापान का एसो मियासी रूट खतरनाक रेलवे रूट में से एक है. यह माउंट Aso के नजदीक है. माउंट Aso जापान का सबसे बड़ा एक्टिव ज्वालामुखी है. इस रूट पर 300 फुट ऊंची चढ़ाई पर होती है जो कि अपने आप में एक रोमांचक अनुभव होगा. एडवेंचर के शौकीन लोग इस रूट से निराश होकर नहीं लौटेंगे.
Image
Caption
वैसै तो यह रूट बेहद खुबसूरत है लेकिन पहाड़ो की ऊंचाई मे यह रूट काफी खतरनाक हो जाता है. पटरियों के दोनों तरफ नदियां, पहाड़ व चाय के बागान हैं लेकिन खतरनाक तब हो जाता है जब ट्रेन ऊंचे सिकुरुतुग तोरण ट्रेस्टल ब्रिज से होकर गुजरती है.
Image
Caption
खतरनक पुल पर चलती ट्रेन किसी जानलेवा स्टंट से कम नहीं. इस थाई-बर्मा रूट को 'डेथ रेलवे' भी कहा जाता है. इसके नर्माण के दौरान करीब एक लाख मजदूरों की मौत हुई थी. इस काम के लिए करीब ढाई लाख मजदूर पहुंचे थे. कोरियाई और जापानी लोगों की देखरेख में काम शुरू हुआ. उन्होंने मजदूरों के खाने-पीने, मूल सुविधाओं और दूसरी जरूरतों को दरकिनार कर इस तरह काम करवाया कि वे बेहाल होने लगे. बताया जाता है कि वे भूख से तड़पते थे और इसी के चलते करीब एक लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई.
Image
Caption
यह रूट पूरी तरह से ऐडवेंचर्स भरा और बहुत सुंदर है लेकिन 3000 फुट की चढ़ाई इस सुंदर रूट को खतरनाक बनाती. पहाड़ पर ट्रैक बनाने के लिए पहले जोरदार विस्फोट किए गए थे बस इसी वजह से लोगों को पहाड़ों के कमजोर होने का खतरा भी रहता है.