सोशल मीडिया और इंटरनेट की इस दुनिया में Memes तो सबसे अहम चीज हो गए हैं. क्रिकेट का खेल हो और मैच वर्ल्ड कप फाइनल का हो तो कुछ Memes ऐसे हैं जो Ball by Ball कॉमेंट्री की तरह काम आ सकते हैं. इसीलिए हमने इन Memes को इकट्ठा किया है जिससे मैच का मजा लेते समय आप अपनी भावनाओं को इन Memes के सहारे शेयर भी करते रहें.
Slide Photos
Image
Caption
जब पार्ट टाइम बॉलर पिटने लगें तो मोहम्मद शमी और बुमराह का रिएक्शन तो ऐसा ही होगा. उम्मीद करते हैं कि भारतीय गेंदबाजों का पावर पैक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को टिकने ही नहीं देगा.
Image
Caption
पाकिस्तानियों का ये Memes तो सदाबहार है. कई मौकों पर आप इसे शेयर या पोस्ट कर सकते हैं. अच्छा यही होगा कि आज ये Meme ऑस्ट्रेलियाई ही शेयर करें.
Image
Caption
Memes की कैटगरी में अगर Epic होने का पुरस्कार हो तो इसे ही मिले. क्या पता ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स सस्ते में चलते बनें और उनके फैन्स का रिएक्शन ऐसा ही कुछ आए.
Image
Caption
जहां मैच फंसता दिखे और बॉल मोहम्मद शमी के हाथ में आ जाए तो फिर ये तो होना तय है. मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में यही करके दिखाया है और पूरे देश को उनसे फिर से ऐसी ही उम्मीदें हैं.
Image
Caption
ये तो भाई भारत के 140 करोड़ लोगों और दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को कई दिनों से हो रहा है. घड़ी की सुई बढ़ने के साथ-साथ धड़कनें और तेज होती जा रही हैं.
Image
Caption
रोहित शर्मा वैसे तो बहुत कूल कप्तान हैं लेकिन टीम इंडिया वालों आज कैच मत छोड़ देना, वरना देख हो हिटमैन क्या करता है.
Image
Caption
राहुल द्रविड़ आज अपने आलोचकों को यही कहने वाले हैं. द्रविड़ ने टीम इंडिया की जीत की कहानी लिखते हुए अभी तक अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया ही है.
Image
Caption
काश कि 2003 वाला बदला ले लिया जाए और स्टेडियम में मौजूद रहने वाले उस टीम के कप्तान रिकी पोंटिंग को हमारे 'दादा' यानी सौरव गांगुली आज यही बोलें.
Image
Caption
जब स्ट्राइक रोटेट करनी हो तो मंत्र यही है गुरु, बच टैप करो और भाग लो भुवन भाई ने भी यही सिखाया था.
Image
Caption
आखिर में तो यही होना ही है न, चाहे जो करो, जैसे करो इंडिया को जीतना ही होगा.
Short Title
IND vs AUS: फाइनल में काम आएंगे ये 10 Memes, हर जगह हो जाते हैं फिट