IAS टीना डाबी और उनके पति IAS प्रदीप गवांडे की लव स्टोरी बेहद खास है. दोनों के उम्र में करीब 10 साल का अंतर है लेकिन दोनों का प्यार ऐसा है, जिसे देखकर आप कहेंगे कि परफेक्ट कपल ऐसा ही होना चाहिए. दोनों की लव केमेस्ट्री इतनी शानदार है कि जो भी देखता है, देखता रह जाता है. दोनों को देखकर लगता है कि ये कपल तो मेड फॉर ईच अदर ही है. आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं दोनों एक-दूसरे के लिए कितने खास हैं.
Slide Photos
Image
Caption
प्यार है तो प्यार का इजहार करना चाहिए. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ऐसे कपल हैं जो हर मौके पर एक-दूसरे के साथ रहते हैं. एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. नए साल पर टीना डाबी ने अपने पति के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. टीना डाबी ने अपनी डीपी बदल दी है. तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को देखते नजर आ रहे हैं. अधिकारियों की ये तस्वीर पर लोग प्यार लुटा रहे हैं.
Image
Caption
दोनों की जोड़ी बेहद शानदार लग रही है. टीना डाबी और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं. ब्लैक एंड व्हाइट मोड में अपलोड की गई ये तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है. राजस्थान के जैसलमेर के कलेक्टर पद पर तैनात टीना डाबी, अक्सर चर्चा में रहती हैं.
Image
Caption
UPSC टॉपर रही टीना डाबी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी तस्वीरों को लोग बेहद पसंद करते हैं. अपनी शालीनता से वह लोगों का दिल जीत लेती हैं. उन्होंने प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की है.
Image
Caption
टीना डाबी की पहली पोस्टिंग राजस्थान में ही हुई थी. उनकी पहली शादी अतहर आमिर खान से टूट गई थी. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की मुलाकात कोविड सेकेंड वेव के दौरान हुई थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार बढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई. दोनों की लव स्टोरी बेहद खास है. दोनों की तस्वीरें हमेशा सुर्खियों में रहती है.
Image
Caption
टीना डाबी ने भोपाल में 9 नवंबर 1993 में पैदा हुई थीं. वह देश की सबसे चर्चित अधिकारियों में से एक हैं. उन्होंने साल 2015 में यूपीएससी टॉप किया था. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वह राजस्थान कैडर की अधिकारी बनी थीं. उनके पति प्रदीप गवांडे की भी पोस्टिंग राजस्थान में ही है.