इस देश का नाम है दुबई और यहां कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी जो आपको आमतौर पर नहीं दिखेंगी. इनमें गोल्ड प्लेटेड गाड़ियों से लेकर पालतू चीते और शेर तक शामिल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
दुबई के शेख और दूसरे पैसे वाले लोग शेर पालने का शौक रखते हैं. अब जरा सोचिए कि जब कुत्ते का इतना खौफ है तो अगर आपके पास पालतू शेर हो तो आपसे कौन उलझेगा.
Image
Caption
यहां लोग अपने शौक के लिए एक कदम आगे से परहेज नहीं करते. अब इस बाइक को लीजिए. अच्छी खासी रकम खर्च कर यह बाइक खरीदी गई होगी और फिर इसे इस तरह रीडिजाइन करने में भी खासी रकम खर्च की गई होगी. केवल घोड़े वाले लुक के लिए पानी की तरह पैसा बहाया गया और अब ये लुक देखिए.
Image
Caption
ऐसी गाड़ियां आपको सिर्फ वीडियो गेम्स में ही देखने को मिलेंगी लेकिन ये असली है. अगर आप दुबई में घूम रहे हैं तो आपको ऐसा कुछ दिख जाए तो हैरानी की बात नहीं.
Image
Caption
नोट देने वाले एटीएम तो आप सभी ने इस्तेमाल किया होगा. दुबई की रईसी देखिए कि यहां गोल्ड बार्स यानी कि सोने के बिस्कुट का भी एटीएम है.
Image
Caption
पुलिस के पास हाईटेक गाड़ियां और हथियार होने चाहिए ये तो आप सभी मानेंगे लेकिन हर देश में पुलिस की हालत एक सी नहीं. कहीं वे हथियारों के लिए जूझते हैं तो दुबई में पुलिस के इस तरह की सुपर गाड़ियां हैं. गाड़ी इतनी जबरदस्त है इसकी सवारी के लिए आप भी एक बार गिरफ्तार होना चाहेंगे.
Image
Caption
महिलाओं के लिए ड्रेस कोड एक बहुत ही बड़ा मुद्दा है. दुबई महिलाओं के लिए सख्त ड्रेस कोड रखने के लिए जाना जाता है. दुबई में महिलाओं को पूरी तरह से शरीर ढकने वाले कपड़े पहनकर बाहर निकलने का नियम है. हालांकि कई बार टूरिस्ट अलग अंदाज में नजर आते है जिसे देख स्थानीय लोग नाराज भी दिखते हैं.
Image
Caption
लीमोजीन में एक राइड लेना किसी भी गाड़ियों के शौकीन का सपना होगा. दुबई में कई लीमोजीन गाड़ियां एंबुलेंस की तरह इस्तेमाल की जाती हैं.
Image
Caption
लोग अधिकतर पब्लिक टॉयलेट में जाने से बचते हैं. हम इसे गलत भी नहीं बता सकते क्योंकि पब्लिक टॉयलेट्स की हालत ऐसी होती है कि खयाल ही नाक में बदबू भर देता है लेकिन दुबई की बात अलग है. यहां आप तस्वीर से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि टॉयलेट भी किसी फाइव स्टार होटल के रेस्टरूम से भी कई ज्यादा बेहतर है.