कीड़े-मकौड़ों के परिवार में ये 5 कुछ ऐसे हैं जिनका काटा पानी नहीं मांगता. इनका डंक अगर एक बार लग जाए तो उस तकलीफ से तो मौत ही भली लगती है.
Slide Photos
Image
Caption
हम सभी को शहद तो पसंद है लेकिन क्या आप शहद बनाने वाली इन मधुमक्खियों के बारे में जानते हैं? मधुमक्खी के काटने पर जलन सूजन और बहुत दर्द होता है. इसी वजह से लोग इनसे बचकर भागते हैं लेकिन अगर आपका सामना किलर मधुमक्खी से हो गया तो समझिए आप मुसीबत में हैं. इनका नाम किलर मधुमक्खी इसलिए है क्योंकि ये जानलेवा हैं और अब तक कई लोगों की जान ले चुकी हैं. इनका छोटा से डंक में इतना जहर है कि ये किसी की भी जान ले सकती है.
Image
Caption
छोटी सी दिखने वाली इन चींटियों के बारे में आपने कभी सोचा है कि ये किसी की जान भी ले सकती हैं. फायर चींटी ऐसी ही होती है. यह उन खतरनाक चींटियों में से एक है जो किसी को काट काट कर मौत के घाट तक उतार सकती हैं. इनका छोटा नुकिला डंक इतना खतरनाक है कि असली आग से भी ज्यादा जलन देता है इसलिए इन्हें यह नाम दिया गया.
Image
Caption
यह मकड़ी इतनी खतरनाक है कि यह किसी की जान भी ले सकती है. यह उत्तरी अमेरिका में पाई जाने वाली सबसे खतरनाक मकड़ी है इसकी स्किन काली और चमकदार होती है. ब्लैक विडो स्पाइडर के काटने के बाद तुरंत इलाज न किया जाए तो इसका जहर आपकी जान ले सकता है.
Image
Caption
छोटे-छोटे कई कीड़े इतने खतरनाक होते हैं कि इनके काटने से जान जा सकती है लेकिन पस कैटरपिलर इससे कई ज्यादा खतरनाक कीड़ा है. अगर आपने गलती से इसे हाथ लगा दिया तब भी यह आपकी जान ले लेगा. इस कीड़े की पीठ पर जहरीले कांटे होते हैं अगर यह किसी की स्किन से टच हो गए तो इनका जहर उसकी जान ले सकता है.
Image
Caption
अफ्रीका में पाई जाने वाली ये मक्खी इंसानों और जानवरों का खून चुसती है और शरीर में जहर छोड़ देती है जिससे इंसान को नींद आने लगती है और इसका जहर इतना खतरनाक है कि अगर इसका इलाज समय पर न हो तो यह जान भी ले सकती है. Tsetse Fly इतनी खतरनाक है कि यह अफ्रीका में हर साल करीब 5 लाख लोगों की जान ले लेती है.