क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि पेट में पल रहे बच्चे को भी जेल की सजा हो जाए. दुनिया में एक देश ऐसा भी जहां पर पेट में पल रहे बच्चे को भी जेल की सजा हो जाती है. आइए जानते हैं इस अजीब से कानून के बारे में.
.
Slide Photos
Image
Caption
मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चे जो अभी पेट में होते हैं उनको भी कठोर सजा का सामना करना पड़ता है. यहां गर्भपात पर पूरी तरह से पाबंदी है. गर्भवती महिला यदि किसी अपराध में दोषी पाई जाती है तो उसे सजा दी जाती है, चाहे वह गर्भवती ही क्यों न हो.
Image
Caption
यदि किसी महिला का असमय प्रसव होता है तो उसे और उसके अजन्मे बच्चे को भी कानून के तहत सजा दी जाती है. कई महिलाएं बिना किसी गंभीर अपराध के केवल गर्भपात या असामान्य प्रसव के कारण जेल में बंद हो जाती हैं. उन पर हत्या का आरोप भी लगाया जाता है.
Image
Caption
अगर किसी महिला का बच्चा जेल में जन्म लेता है तो वह भी अपनी पूरी जिंदगी कैदी की तरह काटता है. जेल में बच्चों को न तो कोई स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाती हैं और न ही उन्हें पढ़ने का अवसर प्राप्त होता है
Image
Caption
गर्भपात पर पाबंदी और प्रसव के दौरान कोई समस्या होने पर महिलाओं को अपराधी बना दिया जाता है, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित होता है. महिलाओं को हत्या का दोषी ठहराए जाने के कारण उनका मानसिक तनाव बढ़ जाता है.
Image
Caption
यहां के कानून महिलाओं के लिए एक बड़ी चुनौती हैं. गर्भवती महिलाओं को न्याय की बजाय सजा का सामना करना पड़ता है, जिससे उनके जीवन में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.