डीएनए हिंदी: बेंगलुरु की रहने वाली दिशा सांधवी नाम की महिला को रेस्त्रां का खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग हो गई. इसके बाद दिशा ने जोमैटो पर इस खाने का रिव्यू लिखा. महिला ने ऐसा रिव्यू किया कि जोमैटो ने इसे हटा दिया है. महिला का रिव्यू हटाने के बारे में जोमैटो ने खुल महिला को मेल किया और बताया कि महिला का रिव्यू उनके हेल्थ कोड उल्लघंन की वजह से हटाया गया है. जबकि महिला का कहना है कि उसने एकदम सही और सच्चा रिव्यू लिखा था.
महिला का यह रिव्यू कोरमंगला के एक रेस्त्रां के बारे में था जिसका खाना खाने के बाद दिशा सांधवी को फूड प्वाइजनिंग हुई थी. दिशा ने बताया कि रिव्यू सेक्शन में उन्होंने नोटिस किया कि कई रिव्यू में खाने को लेकर शिकायत की हुई थी. दिशा के पास रिव्यू हटाने को लेकर एक मेल आया था जिसका स्क्रीनशॉट दिशा ने ट्विटर पर शेयर किया है. स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दिशा ने लिखा कोरमंगला के रेस्त्रां में खाना खाने के बाद उनके दोस्तों को भी फूड प्वाइजनिंग की समस्या हुई थी.
A recent visit to a restaurant in Koramangala, B'lore left my colleague and me with a severe case of food poisoning. I wrote a review on @zomato and while doing so, found that many people had a similar experience in the last few months. Zomato took down the review citing this👏🏻 pic.twitter.com/O3V1lbpzN9
— Disha Sanghvi (@DishaRSanghvi) October 30, 2022
यह भी पढ़ें: Viral News: लैपटॉप चुराकर चोर ने किया मेल, कोई जरूरी फाइल हो तो बताना भेज दूंगा
जोमैटो ने दिशा का रिव्यू हटाने के बारे में जानकारी देते हुए एक मेल किया था इस मेल में जोमैटो ने बताया कि वह लगातार अपने फीडबैक देखते रहते हैं और यह रिव्यू हमारे नियमों का उल्लंघन कर रहा है इसलिए इसे हटाया जा रहा है. दिशा ने इस मेल के स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर शेयर किया है जिसके बाद मामला बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विट वायरल होने के बाद जोमैटो ने महिला के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि 'हाय, जानकर दुख हुआ हम माफी चाहते हैं. आप अपना फोन नंबर और ऑर्डर आईडी प्राइवेट मैसेज में भेजे हम इस मामले को देखेंगे.
यह भी पढ़ें: Viral Video: ‘पापा की परी’ ने खड़े ट्रक में ठोक दी स्कूटी, देखते रह गए लोग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खाना खाकर खराब हुआ पेट तो महिला ने Zomato को याद दिला दी नानी