डीएनए हिंदी: आपने कई बार यह सुना होगा कि अगर किसी के अंदर कुछ करने का जज्बा होता है तो वह हर संघर्ष को पार कर जाता है. फूड डिलीवरी करने वाली साइट जोमैटो ने एक ऐसी ही स्टोरी शेयर की है. जिसमें बताया गया कि एक जोमैटो डिलीवरी बॉय ने तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग लड़के की तारीफ करने लगे.
जोमैटो ने ट्वीट कर बताया कि विग्नेश नाम के शख्स जोमैटो में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करते हुए तमिलनाडु लोकसेवा परीक्षा पास की है. इस परीक्षा का रिजल्ट 12 जुलाई को घोषित किया गया था. जोमैटो ने 24 जुलाई को विग्नेश कि परिवार के साथ में एक तस्वीर शेयर करते हुए उनकी सफलता के बारे में बताया.
यह भी पढें: सीमा हैदर जैसी लव स्टोरी, पाकिस्तानी लड़के से सगाई करने सीमा पार पहुंची भारत की अंजू
जोमैटो ने लिखी यह बात
जोमैटो ने दिल वाली इमोजी के साथ लिखा कि विग्नेश के लिए एक लाइक करें, जिन्होंने जोमैटो डिलीवरी पार्टनर के रूम में काम करते हुए तमिलनाडु लोक सेवा परीक्षा पास की. जोमैटो द्वारा किए गए इस ट्वीट पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. इस ट्वीट को अब तक 51 हजार लोग देख चुके हैं और ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है.
drop a like for Vignesh, who just cleared Tamil Nadu Public Service Commission Exam while working as a Zomato delivery partner ❤️ pic.twitter.com/G9jYTokgR5
— zomato (@zomato) July 24, 2023
ट्वीट पर लोगों ने लूटाया प्यार
इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा कि मेहनत और लगन से क्या कुछ संभव नहीं है तो वहीं एक यूज़र में बधाई देते हुए लिखा कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. एक यूज़र ने सवाल किया कि आप डिलीवरी ब्वॉय का काम कब छोड़ रहे हैं? कुछ लोगों ने लिखा कि विग्नेश ने साबित कर दिया है कि मेहनत के आगे कुछ भी नहीं चलता है. एक यूजर ने कहा कि जीवन में बस इतना ही डेडिकेशन चाहिए.
- Log in to post comments
Zomato डिलीवरी बॉय से बन गया सरकारी अफसर, सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ