फेमस यूट्यूबर और कॉमेडियन पूरव झा (Purav Jha) ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर बड़ा आरोप लगाया है. पूरव झा ने कहा कि एल्विश यादव के फैंस की धमकियों की वजह से उन्हें ट्विटर (एक्स) छोड़ना पड़ा था. उन्होंने अपनी X अकाउंट को डिलीट कर दिया था. वह धमकियों से इतने परेशान हो गए कि 2 महीने के ब्रेक पर चले गए.

यह तब शुरू हुआ जब पूरव झा से एक फैंस ने एल्विश यादव की मिमिक्री करने का अनुरोध किया. जवाब में पूरव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिएक्ट किया और लिखा कि वह 'एल्विश यादव नहीं है'. इससे एल्विश यादव के फैंस भड़क गए. यूट्यूबर ने बताया कि इसके बाद एल्विश के फैंस मुझे टारगेट करने लगे.

पूरव झा ने 'एबीपी लाइव' से बात करते हुए कहा कि एल्विश यादव के फैंस मुझे बहुत ज्यादा ट्रोल करने लगे. गंदी-गंदी गालियां देने लगे. वो लोग ट्विटर पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं. इस वजह से मैंने ट्विटर को अनइंस्टॉल कर दिया था.

'मैंने धमकियों को इग्नोर किया'
पूरव झा ने कहा, 'मैं नेटेटिव चीजों पर ध्यान नहीं देता. अगर जीवन में आगे बढ़ना है और काम करना है तो लोग बोलेंगे. आप आगे बढ़ रहे हैं और लोग कुछ बोल रहे हैं, तो इग्नोर करना चाहिए. अपना काम पर ध्यान देना चाहिए.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Purav Jha (@puravjha)

पूरव ने कहा कि मैंने देखा था, 'मेरा ट्विटर का नोटिफिकेशन बार-बार बज रहा था. बोल रहे थे, ये कर देंगे, वो कर देंगे. तेरे घर आकर मारेंगे. तू दोगला है.' यह देखकर मैंने अपना ट्विटर (एक्स) ही अनइंस्टॉल कर दिया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
YouTuber purav jha quitting twitter for 2 months after threats from elvish yadav fans Tu dogla hai
Short Title
Elvish Yadav के फैंस की धमकियों की वजह से यूट्यूबर पूरव झा को छोड़ना पड़ा एक्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
YouTuber purav jha and Elvish Yadav
Caption

YouTuber purav jha and Elvish Yadav

Date updated
Date published
Home Title

'तू दोगला है...' Elvish Yadav के फैंस की धमकियों की वजह से यूट्यूबर पूरव झा को छोड़ना पड़ा Twitter, सुनाई आपबीती

Word Count
286
Author Type
Author