डीएनए हिंदी: गुरुग्राम की गमला चोरी चर्चा में है. महंगी गाड़ी से उतरे चोरों ने गमले ही चुरा लिए. भारत जी-20 कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है. गुरुग्राम के शंकर चौक में हुई इस हाईटेक चोरी के बारे में जो भी सुन रहा है जमकर गुस्सा जाहिर कर रहा है. चोरी एक महंगी कार में सवार लोगों ने की है. गाड़ी का नंबर भी VIP है और गाड़ी मालिक भी. आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये गाड़ी मशहूर यूट्यूब इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव के परिवार की है. गमला चोरी के आरोप में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बीते साल एल्विश यादव ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रैली निकालते नजर आ रहे हैं. गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर HR20AV0006 है और मॉडल KIA है. ये गमले इसी गाड़ी से चोरी किए गए हैं. शंकर चौक पर हुई इस चोरी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यही वजह है कि एल्विश यादव पर चोरी के आरोप लग रहे हैं.

VIP नंबर की गाड़ी में चुरा लिए गमले, G20 सम्मेलन के लिए लाए गए थे फूल, वीडियो वायरल

क्यों एल्विश यादव को गमलाचोर कह रहे हैं लोग?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के बाद लोग उन्हें गमलाचोर कह रहे हैं. वायरल वीडियो में फूलों से भरे हुए कई गमले नजर आ रहे हैं. जी-20 सम्मेलन के लिए बनाया हुआ एक बोर्ड भी नजर आ रहा है. दो लोग गाड़ी से उतरते हैं और गमलों को अपनी कार में डाल लेते हैं. कार में गमले रखकर वह अपनी कार की स्पीड तेज कर देते हैं. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ तेजी से वायरल हो गया.

कौन है एल्विश यादव?

एल्विश यादव सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस हैं. उनकी तस्वीरें, वीडियो और रील्स जमकर वायरल होते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. वह खुद को एक्टर मानते हैं. एल्विश यादव फाउंडेशन के नाम से उनका एनजीओ भी चल रहा है. वह सोशल मीडिया पर अच्छी फैन-फॉलोइंग रखते हैं. 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी लड़की को घरवालों ने सोने में तोला, वजन से ज्यादा गोल्ड किया बेटी के नाम, देखें वीडियो

क्या है एल्विश यादव की सफाई? 

एल्विश यादव को सोशल मीडिया पर लोग चोर बता रहे हैं. उनके खिलाफ ट्विटर पर #Elvishyadav और #gamlachor ट्रेंड हो रहा है. एल्विश यादव ने सफाई पेश करते हुए कहा है कि वायरल वीडियो में नजर आ रही कार उनकी नहीं है. उन्होंने अपील की है कि लोग उनके बारे में भ्रामक जानकारी न फैलाएं. उन्होंने लोगों पर केस करने की धमकी भी दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
YouTuber Elvish Yadav Gurugram Luxury car stealing flower pots for G20 summit big controversy reason
Short Title
यूट्यूबर एल्विश यादव को गमला चोर क्यों कह रहे हैं लोग, क्यों सोशल मीडिया पर मची
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एल्विश यादव पर लगे गमला चोरी के आरोप.
Caption

एल्विश यादव पर लगे गमला चोरी के आरोप. 

Date updated
Date published
Home Title

यूट्यूबर एल्विश यादव को गमला चोर क्यों कह रहे हैं लोग, कैसे सोशल मीडिया पर मची थू-थू?