सोशल मीडिया पर रील बनाने का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. रील बनाने के लिए वह न तो अपनी जान की परवाह करते हैं और नहीं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स भारतीय रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाता नजर आ रहा है.
यह वीडियो चलती ट्रेन का है. जिसमें एक युवक ट्रेन की स्लीपर सीट के कवर को फाड़ रहा है. सीट फाड़ने के बाद वह उसे खिड़की से बाहर फेंक देता है. वीडियो में यह कारनामा करते हुए शख्स काफी खुश नजर आ रहा है. वहीं दूसरा व्यक्ति उसका यह वीडियो बना रहा है.
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वह रील बनाने के लिए यह सबकुछ कर रहा है. लेकिन यह हरकत दर्शकों को पंसद नहीं आई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MrSinha_ नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है. हालांकि, यह वीडियो किस तारीख और कौन सी जगह और ट्रेन का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
The same person will be seen speaking to any YouTuber and abusing the govt, claiming that the railway is in bad condition.
— Mr Sinha (@MrSinha_) December 31, 2024
(Location & Time : Unknown) pic.twitter.com/uxJv2o74EP
लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
वीडियो के पोस्ट होने के बाद 4.5 लाख से ज्यादा व्यूज और 7,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स युवक की इस हरकत को गैरजिम्मेदाराना बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए इसे अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Reel के लिए कुछ भी करेगा! चलती ट्रेन में सीट फाड़ रहा था शख्स, लोगों ने लगा दी क्लास, VIDEO