Viral Video News: दुनिया में जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियोज सामने आते हैं जो लोगों की क्रिएटिविटी और दिमागी हुनर का नमूना पेश करते हैं. कोई घर में सामान से कूलर बना देता है, तो कोई पुराने स्कूटर को लिफ्ट के इंजन में बदल देता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स ने स्कूटी का ऐसा रूप दिखाया है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
क्या खास है वायरल वीडियो में?
इस अनोखे वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स स्कूटी चला रहा है, लेकिन यह सामान्य स्कूटी से बिल्कुल अलग नजर आती है. स्कूटी को इस तरह से मॉडिफाई किया गया है कि वह उल्टी दिशा में चलती हुई लगती है. शख्स ने स्कूटी के हैंडल को पीछे की ओर फिट कर दिया है. पीछे की सीट को आगे की तरफ लगा दिया है. इसके अलावा उसने एक अलग हैंडल सीट के पास फिट किया है, जिससे वह स्कूटी को चला सके. वीडियो में शख्स ने हेलमेट भी कुछ खास तरीके से डिजाइन किया हुआ है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस जुगाड़ ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
नयी स्कूटी मार्केट में आयी है 😂😂🤣🤣 pic.twitter.com/F9MryAlcUu
— Kattappa (@kattappa_12) December 4, 2024
ये भी पढ़ें- 7वीं क्लास के बच्चे के पास से मिला नशे का सामान, टीचर को पहचानने में लगे 3 दिन!
वीडियो कहां का है?
यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया गया है. पोस्ट में कैप्शन लिखा गया है, नई स्कूटी मार्केट में आई है. हालांकि, वीडियो कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिर भी, इस मजेदार जुगाड़ को देखकर लोग हैरान हैं और इसे खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे मनोरंजक मान रहे हैं, तो कुछ इसे रचनात्मकता की हद बता रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
स्कूटी का ये अनोखा वर्जन देखा नहीं होगा, शख्स की क्रिएटिविटी कर देगी हैरान, देखें Video