सोशल मीडिया पर एक भावुक करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिंदू परिवार ने अपनी मुस्लिम बहू का दिल छू लेने वाला स्वागत किया. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर maher sudhir sisodiya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसने हजारों लोगों के दिलों को छू लिया है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं और इसे समाज में सौहार्द और एकता का प्रतीक मान रहे हैं. 

क्या है वीडियो में खास?
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब नवविवाहित जोड़ा घर पहुंचता है तो लड़की की सासू मां दोनों पति-पत्नी का पारंपरिक तरीके से स्वागत करती हैं. सबसे पहले दोनों को तिलक लगाया जाता है बाद में कुछ राशमें भी निभाई जाती है. दोनों जोड़ों ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. जैसे ही बहू अपनी सासू मां को गले लगाती है, वह भावुक हो जाती है और कहती है, 'अब आप मेरा सब कुछ हो. यह सुनकर सासू मां भी भावुक हो जाती हैं और कहती हैं, अब सब कुछ ठीक है.'

भावुक हुआ सोशल मीडिया
वीडियो के कमेंट सेक्शन में हजारों लोगों ने प्यार भरे संदेश लिखे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसी सासू मां हर किसी को मिले. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे तो ये वीडियो देखकर रोना आ गया.' कई लोग इस वीडियो को सांप्रदायिक सौहार्द का उदाहरण मान रहे हैं और इसे इंसानियत की खूबसूरती बता रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रियाई महिला ने भगवान गणेश को चढ़ाया ऐसा प्रसाद कि यूजर्स बोले-'वाह! अब चॉकलेट मोदक की याचिका डालेंगे'


क्यों हो रही है चर्चा?

इस वीडियो ने न केवल पारिवारिक रिश्तों की गर्माहट को दिखाया है, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया है कि प्यार और अपनापन किसी धर्म या जाति की दीवारों से बड़ा होता है. यह वीडियो एक मिसाल है कि अगर दिलों में प्यार और सम्मान हो तो हर रिश्ते की दीवारें गिर सकती हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं और इसे समाज में सौहार्द और एकता का प्रतीक मान रहे हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
you are my everything hindu family warm welcome for daughter in law video goes viral people get emotional
Short Title
'मेरा सब कुछ आप ही हैं...', हिंदू परिवार में मुस्लिम बहू का कुछ यूं हुआ स्वागत
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

'मेरा सब कुछ आप ही हैं...', हिंदू परिवार में मुस्लिम बहू का कुछ यूं हुआ स्वागत, Viral Video देख भावुक हुए लोग
 

Word Count
378
Author Type
Author