डीएनए हिंदी: भुवनेश्वर के नंदनकानन चिड़ियाघर में एक एनाकोंडा ने पीले रंग के बेबी एनाकोंडा को जन्म दिया है. इस बच्चे ने मंगलवार 5 जुलाई को जन्म लिया. जन्म के अगले दिन इसे अलग एसी बॉक्स में रखा गया ताकि उसे सुरक्षित रखा जा सके. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने ट्विटर के जरिए यह गुड न्यूज सबके साथ शेयर की. उन्होंने बताया कि इस चिड़ियाघर में यह पहली बार हुआ है जब किसी एनाकोंडा ने पीले रंग के बेबी एनाकोंडा को जन्म दिया.
मां एनाकोंडा इस वक्त डॉक्टरी देखरेख में है और बेबी एनाकोंडा को अलग रखा गया ताकि उस पर नजर रखी जा सके. देखा जा सके कि उसके लिए सही तापमान बना रहे और वह सुरक्षित रहे. एनाकोंडा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रसांथ ने इस वीडियो पर लिखा, मुझे नहीं पता था कि भारत के चिड़ियाघर में भी एनाकोंडा है.
यह भी पढ़ें: 4 साल से थी जान-पहचान, कुछ ऐसी है भगवंत मान-गुरप्रीत की लव स्टोरी
Anaconda of Nandankanan has given 1st offspring in the history of zoo today.The mother and other females are under observation and new born is kept in controlled environment for proper temperature and humidity. @CZA_Delhi @moefcc @ForestDeptt @CMO_Odisha @PradeepAmat pic.twitter.com/m40tfZ62N7
— NANDANKANAN ZOOLOGICAL PARK (@ddnandankanan) July 6, 2022
यह भी पढ़ें: Bhagwant Mann Wedding Video: अरविंद केजरीवाल ने कर ली बारात की तैयारी ? मजेदार डांस वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral: इस चिड़ियाघर में पहली बार पैदा हुआ पीला एनाकोंडा, वायरल हुई वीडियो