डीएनए हिंदी: चीनी के लिओनिंग प्रांत में कीड़ों की बारिश हुई है. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि कीड़ों की वजह से सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि नागरिकों को दूसरे शहर में शेल्टर लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वायरल तस्वीरों में नजर आ रहा है कि कुछ कीड़े जैसे जीव आसमान से बरस रही थीं.
लिओनिंग प्रांत की सड़कें कीड़ों से पटी हुई हैं. कारों और सड़कों पर कीड़े बिखरे हैं. सड़कों पर चलने वाले लोग कीड़ों से बचने के लिए छाते लेकर चल रहे हैं. साइंस मैगजीन 'मदर नेचर' की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कीड़े हवाओं की वजह से इस प्रांत में आ गए हैं. तूफान के दौरान भंवर में फंसे कीड़े लिओनिंग प्रांत में मंडरा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे हैं लोग?
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ये कीड़े नहीं बल्कि चिनार के फूल हैं. इसके फूल ट्यूलिप से मिलते जुलते हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये कीड़े हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये कीड़े या जानवर नहीं हैं, बल्कि पेड़ों से गिराए गए फूल के डंठल हैं.
इसे भी पढ़ें- Satish Kaushik: इस शख्स पर लगा था एक्टर की मौत में हाथ होने का आरोप, अब Video शेयर कर दी सफाई
Breaking: China citizens told to find shelter after it looked like it started to rain worms.
— Antonio Sabato Jr (@AntonioSabatoJr) March 11, 2023
pic.twitter.com/oTu4t4u86v
एक यूजर ने लिखा कि वसंत में चिनार के पेड़ों से गिरने वाली चीजें कैटरपिलर नहीं हैं, बल्कि चिनार के पेड़ों के फूल हैं. जब चिनार के फूल गिरने लगते हैं तो इसका मतलब है कि वे खिलने वाले हैं.
कुछ लोगों का कहना है कि आसमान से कीड़ों की बारिश असंभव चीज नहीं है. कई बार तेज हवाओं की वजह से कीड़े मंडराने लगते हैं. एक यूजर ने लिखा कि बारिश के दौरान केंचुओं का आसमान से गिरना दुर्लभ है लेकिन असंभव नहीं है. यह आमतौर पर तब होता है जब विशिष्ट मौसम की स्थिति होती है. कीड़े हवाओं की वजह से बादल में पहुंचते हैं और बारिश होने लगती है.
Fake News!The things that fall from poplar trees in spring are not caterpillars, but inflorescences of poplar trees. When poplar flower spikes start to fall, it means that they are about to bloom.
— 笋初🍀🌻💤 (@Vxujianing) March 11, 2023
春天从杨树上掉落的东西不是毛毛虫,而是杨树花序,杨树花穗开始掉落后,说明要开花了。 pic.twitter.com/8FLy4CV3D6
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दिसंबर में इसी तरह की एक अजीब घटना घटी थी. लोगों ने कहा था कि फ्लोरिडा में ठंडे तापमान की वजह से इगुआना पेड़ों से नीचे गिरने लगे थे. रिपोर्ट में कहा गया है था कि सनशाइन राज्य में ठंड का मौसम आना असामान्य नहीं है, तब पेड़ों पर मौजूद कीड़े कठोर हो जाते हैं और जमीन पर गिरने लगते हैं.
स्पष्टीकरण: ये कीड़े हैं या फूल, डीएनए हिंदी स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करता है. यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चीन में हो रही खतरनाक कीड़ों की बारिश, छाता लेकर बाहर निकल रहे लोग, वजह क्या है?