डीएनए हिंदी: नहाने से डरने वाले आमोऊ हाजी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि समय पहले वे नहाए थे. पहले तो वे ठीक थे लेकिन अचानक एक दिन खबर आई कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे. हाजी ईरान के रहने वाले थे. उन्होंने कई दशक से साबुन और पानी की शक्ल नहीं देखी थी. यही नहाना उनके लिए काल बन गया. उनकी उम्र 94 साल थी. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि हाजी की मौत ईरान के गांव देजगाह में रविवार(23 अक्टूबर) को हुई. इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी के मुताबिक हाजी को डर था कि अगर वे नहाएंगे तो बीमार हो जाएंगे. बस इसी वजह से वे कई दशकों से नहाए नहीं थे. हालांकि कुछ महीने पहले गांववाले उन्हें जबरदस्ती बाथरूम तक लेकर गए और नहलाया था. 

हाजी को क्यों पड़ी ऐसी आदत?

हाजी अकेले रहा करते थे. गांव में उनकी एक झोपड़ी थी. यह झोपड़ी भी उनके गांववालों ने बनवाई थी क्योंकि हाजी खुले मैदान में सोया करते थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक हाजी में यह 'सनक' पर्सनल लाइफ में मिले झटकों की वजह से पैदा हुई थी. 2014 में तेहरान टाइम्स ने रिपोर्ट की थी कि हाजी ताजा बना खाना भी नहीं खाते थे. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: मुर्गे के साथ चिल कर रही थी बत्तख, मगरमच्छ ने ऐसे बनाया शिकार 

उनका नाम भी एक राज है. जी हां अमोऊ हाजी उनका असली नाम नहीं था. यह नाम उन्हें कई दशक पहले कुछ लोगों ने दिया था. उनका असली नाम किसी को नहीं पता था. साल 2013 में हाजी पर एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई थी. इस डॉक्यूमेंट्री का नाम 'द स्ट्रेंज लाइफ ऑफ अमोऊ हाजी' था. 

यह भी पढ़ें: Shocking News: ऐसे कपड़े पहनकर ऑफिस पहुंची लड़की, कंपनी ने कहा 'घर जाओ'

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
worlds dirtiest man amou haji dies ater bathing
Short Title
Amou Haji: 60 साल से था पानी और साबुन से दूर, हिम्मत करके नहाया और हो गई मौत!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
amou haji death
Date updated
Date published
Home Title

Amou Haji: 60 साल से था पानी और साबुन से दूर, हिम्मत करके नहाया और हो गई मौत!